बस की चपेट में आने से बालिका की मौत

जनरथ बस की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। नवाबगंज थाना क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 10:13 PM (IST)
बस की चपेट में आने से बालिका की मौत
बस की चपेट में आने से बालिका की मौत

प्रतापगढ़ : जनरथ बस की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अहमदगंज गांव निवासी कमलेश गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता की आठ वर्षीय बेटी जाह्नवी गुप्ता गुरुवार की शाम करीब छह बजे घर के सामने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पार कर फूल तोड़ने गई थी। जैसे ही फूल तोड़कर घर के लिए दोबारा लौटने लगी तो कि प्रयागराज की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रही जनरथ बस की चपेट में आ गई। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए उसे एनटीपीसी ऊंचाहार के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं एक्सीडेंट कर भाग रही जनरथ बस को ऊंचाहार पुलिस ने ऊंचाहार रेलवे क्रासिग के पास पकड़ लिया। जान्हवीं दो भाई, दो बहनों में सबसे छोटी थी और वह कक्षा चार की छात्रा थी।

छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान : उदयपुर थाना क्षेत्र के राकी गांव में बुधवार रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह फांसी के फंदे से लटकता शव देखकर परिजन सन्न रह गए। पूरे राज (राकी) गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह की बेटी शिवांगी (19) लालजी डिग्री कालेज बारा परशदेपुर रायबरेली में बीए की छात्रा थी। बुधवार रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। गुरुवार सुबह वह काफी देर तक नहीं उठी। इस पर परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। करीब सात बजे आशंका वश परिजनों ने एक झरोखे से कमरे के अंदर झांका तो देखा कि शिवांगी फांसी के फंदे से लटकी थी। आनन-फानन में किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलकर परिजन कमरे में दाखिल हुए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसओ राकेश कुमार का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के पिता ने बेटी की आत्महत्या कर लेने की तहरीर दी है। घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी