श्रेष्ठतम अलंकृत सेना के जाबांज के रूप में सदैव याद रहेंगे जनरल रावत : प्रमोद

प्रतापगढ़ केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एंड को-आर्डिनेशन कमे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:13 PM (IST)
श्रेष्ठतम अलंकृत सेना के जाबांज के रूप में सदैव याद रहेंगे जनरल रावत : प्रमोद
श्रेष्ठतम अलंकृत सेना के जाबांज के रूप में सदैव याद रहेंगे जनरल रावत : प्रमोद

प्रतापगढ़ : केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एंड को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत उनकी धर्मपत्नी मधूलिका व तेरह जाबांज सैनिकों की शहादत को नमन किया है। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने जनरल विपिन रावत की शहादत को भारत देश के एक श्रेष्ठतम अलंकृत हाइली डेकोरेटेड देश के जाबांज सैनिक को असमय खो देना भी दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। वहीं प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता मोना ने सरकार से कहा है कि देश सर्वश्रेष्ठ हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे मे भी जल्द से जल्द जानकारी चाहेगा। बुधवार की देर शाम मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज चीन की सेना ने जिस तरह लददाख मे अनाधिकृत रूप से भारत की भूमि पर कब्जा किया है, जनरल विपिन रावत ने तीनों सेनाओं के साथ सामंजस्य बनाकर समस्या के समाधान के लिए प्राणपन से जुटे थे। जनरल रावत ने राष्ट्र में हो रही अथवा अन्य सभी सैन्य फोरम पर भी भारत मां की अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव सर्वश्रेष्ठ और अपनी सर्वस्व सेवाएं अर्पित कर देश का सिर ऊंचा रखा। जनरल विपिन रावत की कई पीढि़यों से भारत की महानतम सेना का जाबांज नेतृत्व करने का अविस्मरणीय गौरव सदैव याद रहेगा। प्रमोद तिवारी ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना मे शहीद हुए सभी तेरह सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।

chat bot
आपका साथी