ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिलेगा अंत्येष्टि स्थल व पंचायत भवन

प्रतापगढ़ ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन अंत्येष्टि स्थल व व्यक्तिगत शौचालय के लिए डीपीआरओ व ब्लाक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:44 PM (IST)
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिलेगा अंत्येष्टि स्थल व पंचायत भवन
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिलेगा अंत्येष्टि स्थल व पंचायत भवन

प्रतापगढ़ : ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल व व्यक्तिगत शौचालय के लिए डीपीआरओ व ब्लाक कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्राम प्रधान द्वारा पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद ग्राम पंचायतों को विकास कार्य करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। अभी तक मैन्युवल में प्रधान को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना पड़ता था। अब यह व्यवस्था बंद कर दी गई है। जिले भर में 17 ब्लाक हैं। इसमें सदर, मानधाता, गौरा, बिहार, सांगीपुर, लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़, कुंडा, बिहार, कालाकांकर, मंगरौरा, आसपुर देवसरा सहित अन्य ब्लाक शामिल हैं। सभी ब्लाकों में एक हजार 193 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों में काफी संख्या में पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल व व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं। अभी भी कई गांवों में इस तरह के भवन व स्थल नहीं बनाए गए हैं। ग्राम पंचायतों में इस तरह के कार्य कराने के लिए अब विकास भवन व ब्लाक में नहीं जाना पड़ेगा। पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट पंचायतीराज.यूपी.एनआइसी. इन पर आवेदन करना होगा। इसमें ग्राम पंचायतों की जमीन के दस्तावेज, खुली बैठक का ब्यौरा आदि विभाग का सारा डिटेल वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद योजना का लाभ मिलेगा। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल व व्यक्तिगत शौचालय के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ----

काम में आएगी तेजी

अभी तक पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल व व्यक्तिगत शौचालय के लिए ग्राम प्रधान व सचिव विवरण संबंधित कर्मी को दे देते थे। कर्मी भी इसे शासन में भेजने में लापरवाही बरतते थे। कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। हालांकि अब ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सीधे शासन में बैठक अफसर इसे देख सकेंगे। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जल्द बजट भी मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी