करंट लगने से फल विक्रेता की मौत, बेटा झुलसा

गड़वारा नहाने के बाद भीगा कपड़ा तार पर फैलाते समय करंट की चपेट में आने से फल विक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:05 PM (IST)
करंट लगने से फल विक्रेता की मौत, बेटा झुलसा
करंट लगने से फल विक्रेता की मौत, बेटा झुलसा

गड़वारा : नहाने के बाद भीगा कपड़ा तार पर फैलाते समय करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत हो गई। जबकि उसे छुड़ाने गया बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया। आस-पास के लोगों ने बड़ी सूझ-बूझ से बेटे को बचा लिया। अंतू थाना क्षेत्र के चौखड़ (पूरे अंती) गांव निवासी लक्ष्मण बौद्ध (58) पूरे अंती बाजार में ठेले पर फल की दुकान लगाता था है। वह शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे घर पर स्नान करने के बाद भीगा कपड़ा शेड के नीचे खींचे गए तार पर फैलाने के लिए गया। उस तार में बगल से गुजरी केबिल के कटने से करंट दौड़ रहा था। कपड़ा फैलाते ही वह तार में उतरे करंट की चपेट में आ गया और गिरकर तड़पने लगा। यह देख बाहर बैठा उसका छोटा बेटा संजीव (25) छुड़ाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और झुलसने लगा। पिता-पुत्र के झुलसते देख आस-पास के दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से डंडे से पीटकर तार को तोड़ दिया।

इस बीच फौरन घर वाले आनन-फानन में पिता-पुत्र को लेकर मेडिकल कालेज भागे, लेकिन रास्ते में ही लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज में चिकित्सक ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया जबकि संजीव को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके दोनों हाथ झुलस गए हैं। लक्ष्मण की मौत से स्वजन रो-रोकर बेहाल है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम को लक्ष्मण के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। लक्ष्मण के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा पंकज असम में रहता है। पिता की मौत की जानकारी होने पर वह भी घर के लिए रवाना हो गया है। जबकि छोटा बेटा संजीव घर ही पर रहकर मजदूरी करता है।

chat bot
आपका साथी