मेडिकल कालेज के नामकरण के विरोध में पैदल मार्च

राजकीय मेडिकल कालेज का नाम अपना दल संस्थापक डा. सोने लाल पटेल के नाम पर करने के विरोध में सोमवार को बेल्हा नागरिक स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जनांदोलन की शुरुआत हो गई। लोग सड़क पर उतर आए। जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:11 PM (IST)
मेडिकल कालेज के नामकरण के विरोध में पैदल मार्च
मेडिकल कालेज के नामकरण के विरोध में पैदल मार्च

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज का नाम अपना दल संस्थापक डा. सोने लाल पटेल के नाम पर करने के विरोध में सोमवार को बेल्हा नागरिक स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जनांदोलन की शुरुआत हो गई। लोग सड़क पर उतर आए। जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपे गए।

जिला मुख्यालय स्थित शहीद उद्यान (कंपनी बाग) से मोर्चा से जुड़े लोगों ने पैदल मार्च निकाला। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में लोग कचहरी रोड होते हुए चौक पहुंचे। इस दौरान नारे लगते रहे। मार्च में विभिन्न वर्गों, संगठनों व धर्मों के लोग शामिल हुए। प्रदीप शुक्ल, आचार्य आलोक मिश्र, रमाशंकर तिवारी, अच्युतानंद पांडेय, आसिफ राइन, जावेद अहमद, विवेक त्रिपाठी, धर्मराज सिंह हरीश शुक्ल आदि ने कहा कि जिले के लोगों की सामूहिक मांग है कि मेडिकल कालेज का नामकरण सरदार बल्लभ भाई पटेल अथवा प्रतापगढ़ के किसी महापुरुष के नाम पर किया जाय। सोनेलाल पटेल का प्रतापगढ़ अथवा देश-प्रदेश के विकास में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं रहा है। पैदल मार्च चौक पहुंच कर आम सभा में बदल गई। उधर भाजपा नेता व पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि नाम उचित नहीं है, इसे सरकार को बदलना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो हम चुप न रहेंगे। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व महामंत्री दिनेश पांडेय विनोद त्रिपाठी, अनिल तिवारी, संतोष मिश्रा, संतोष सिंह, सर्वेश कुमार, विवेक शुक्ला, रवींद्र रावत उमेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि स्वामी करपात्री अथवा अन्य किसी महापुरुष के नाम पर मेडिकल कालेज का नाम रखा जाए। विरोध उचित नहीं : पाल

इस बीच अपना दल (एस) सदर विधायक राजकुमार पाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि डा. सोने लाल का विरोध कतई ठीक नहीं है। उन्होंने समाज के लिए संघर्ष किया है। प्रतापगढ़ से बराबर उनका जुड़ाव रहा है। योगी सरकार ने उनका नाम रखकर कमेरा समाज ही नहीं प्रतापगढ़ का सम्मान बढ़ाया है। पूर्व विधायक सौरभ का विरोध उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद पाल व जिलाध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी पूर्व विधायक के बयान की आलोचना की।

आज हस्ताक्षर अभियान

बेल्हा नागरिक स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में मंगलवार को शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। प्रसपा के जिलाध्यक्ष अबरार जहांनिया ने मोर्चा के आंदोलन का समर्थन किया है। जिले के मनीषियों के नाम हो मेडिकल कालेज का नाम

संवाद सूत्र, संडवा चंद्रिका : क्षेत्र के ईसीपुर निवासी समाजसेवी राकेश सोमबंशी ने प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज का नाम जिले के मनीषी के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डा. सोनेलाल पटेल का जिले के विकास व राजनीति में कोई योगदान नहीं है। व्यापारियों ने जताया विरोध

प्रतापगढ़ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने भी मेडिकल कॉलेज के नाम के विरोधियों का समर्थन किया है। संगठन की बैठक में कहा गया है कि यह जनपद हित में नहीं है। अनुराग खंडेलवाल कुलदीप सिंह,अनिल विश्वकर्मा, अर्पित खंडेलवाल, रमनदीप सिंह, शुभम मिश्रा, मनोज केसरवानी, सलमान अहमद, हेमंत माखीजा, श्रवण माखीजा, आतिफ जाफरी, फुरकान अहमद आदि ने सहभागिता रही।

chat bot
आपका साथी