उत्सव के रूप में मनाया जाए अन्न महोत्सव कार्यक्रम

प्रतापगढ़ मंडलायुक्त संजय गोयल ने बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:41 PM (IST)
उत्सव के रूप में मनाया जाए अन्न महोत्सव कार्यक्रम
उत्सव के रूप में मनाया जाए अन्न महोत्सव कार्यक्रम

प्रतापगढ़ : मंडलायुक्त संजय गोयल ने बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच अगस्त को होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। निश्शुल्क खाद्यान्न एवं निश्शुल्क बैग वितरण को कोविड नियमों का पालन कराते हुए उत्सव के रूप में मनाया जाए। अन्न महोत्सव पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के 10 जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा। इसका प्रसारण प्रदेश भर में कराया जाएगा। प्रत्येक राशन की दुकानों पर सजीव प्रसारण प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन सेट के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया जाए। निश्शुल्क राशन एवं बैग के वितरण के दौरान कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्रीय सभासद, ग्राम प्रधान, समाजसेवी, शहीद परिवार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाए। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग में खाद्यान्न का वितरण कराया जाए। कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सुचारू ढंग से संपन्न कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। क्योंकि यह शासन की महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजना है। अंत में डीएम डॉ. नितिन बंसल ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि अन्न महोत्सव के कार्यक्रम को लकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में सीडीओ प्रभाष कुमार, एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, डीएसओ रीना कुमारी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

आज सपा की साइकिल यात्रा : समाजवादी पार्टी द्वारा जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया की जन्म तिथि पर गुरुवार को जिले के सभी तहसीलों पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। प्रतापगढ़ में इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज को सौंपी गई है। यात्रा दिन में साढ़े दस बजे निकलेगी।

chat bot
आपका साथी