डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला डबल रेलवे क्रासिग के पास शुक्रवार की रात डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हथौड़ा सब्बल बाइक आदि बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:06 PM (IST)
डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार
डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला डबल रेलवे क्रासिग के पास शुक्रवार की रात डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हथौड़ा, सब्बल, बाइक आदि बरामद किया है।

चिलबिला डबल रेलवे क्रासिग के पास शुक्रवार देर रात कुछ बदमाश खड़े थे। वह आपस में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इसी बीच सूचना मिलने पर कोतवाल रवींद्रनाथ राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी करके पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए प्रयागराज जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठारी निवासी अनुज शुक्ला पुत्र कमलेश व अंकित शुक्ला पुत्र हरिशंकर, अंतू थाना क्षेत्र के सकतपुर निवासी राजकुमार वर्मा पुत्र रतीपाल व दुर्गेश रावत पुत्र विनोद व पूरे पीतांबर निवासी अनिल मिश्र पुत्र प्रेमराज के पास से पुलिस ने हथौड़ा, सब्बल, टार्च, दो बाइक बरामद किया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया। कोतवाल रवींद्रनाथ राय ने बताया कि चिलबिला क्रासिग के पास शनिवार रात बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलने पर मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेज दिया गया। लूट के बाद चेकिग करने सड़क पर उतरे एसपी

संसू, प्रतापगढ़ : जनसेवा केंद्र संचालक के लूट की सूचना मिलने पर शनिवार को दोपहर एसपी वाहन चेकिग करने को सड़क पर उतर गए। पूरे जिले में वाहनों की सघन चेकिग की गई। एसपी शिवहरी मीणा शनिवार को दोपहर लालगंज कोतवाली में जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान दोपहर देवसरा थाना क्षेत्र के जनसेवा केंद्र संचालक महेश तिवारी को बदमाशों द्वारा लूटने की सूचना मिली। फौरन एसपी ने पूरे जिले में वाहनों की सघन चेकिग करने का निर्देश दिया और खुद रायबरेली जिले की सीमा अगई पहुंचे। वहां वाहनों की चेकिग शुरू कर दी। पूरे जिले में वाहनों की सघन चेकिग होने से बाइक सवार दूसरा रास्ता तलाशने लगे।

--

वांछित को भेजा जेल

संसू संडवा चंद्रिका : अंतू थाना क्षेत्र के नागमलपुर निवासी द्वारिका सिंह व रामसुंदर वर्मा के खिलाफ बाट माप विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था। निर्धारित तिथि पर उपस्थित न होने पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस बीच दारोगा रमेश कुमार राय ने शनिवार को भोर में दोनों आरोपितों को उनके घर से पकड़कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी