जमीन के विवाद में मारपीट, चार घायल

कुंडा जमीन के विवाद में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दंपती सहित चार लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:23 PM (IST)
जमीन के विवाद में मारपीट, चार घायल
जमीन के विवाद में मारपीट, चार घायल

कुंडा : जमीन के विवाद में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दंपती सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र क बानेमऊ गांव के राम कुमार मौर्या का पड़ोस के राम अधार मौर्या से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष से राम कुमार व उनकी पत्नी अमरावती देवी घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष से राम अधार व मालती देवी चोटहिल हो गईं। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव के राम फेर गौतम की जमीन पर बुधवार को काम करने के लिए रंजीत पटेल को कुछ लोगों ने मारपीटकर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है। जमीन के विवाद में मारपीट, चार घायल : जमीन के विवाद में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दंपती सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र क बानेमऊ गांव के राम कुमार मौर्या का पड़ोस के राम अधार मौर्या से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष से राम कुमार व उनकी पत्नी अमरावती देवी घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष से राम अधार व मालती देवी चोटहिल हो गईं। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव के राम फेर गौतम की जमीन पर बुधवार को काम करने के लिए रंजीत पटेल को कुछ लोगों ने मारपीटकर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी