मिर्जापुर चौहारी में लगा मेला, रावण के पुतले का हुआ दहन

बीरापुर रानीगंज थाना क्षेत्र के मर्जापुर चौहारी गांव में प्रशासन व पुलिस की कड़ी सुरक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:10 PM (IST)
मिर्जापुर चौहारी में लगा मेला, रावण के पुतले का हुआ दहन
मिर्जापुर चौहारी में लगा मेला, रावण के पुतले का हुआ दहन

बीरापुर : रानीगंज थाना क्षेत्र के मर्जापुर चौहारी गांव में प्रशासन व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मेला भी लगा और रावण के पुतले का दहन भी किया गया ।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां दिनभर प्रशासन सतर्क रहा और तहसील व पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ डंटे रहे । दिनभर मेला लगा रहा और शाम को करीब 5:10 पर एसडीएम सीओ व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रावण का पुतला दहन किया गया।

मेले के दौरान यहां काफी भीड़ रही। रानीगंज सहित नौ थाने की पुलिस फोर्स यहां सुरक्षा व्यवस्था के दौरान मौजूद रही । उप जिलाधिकारी रानीगंज बीके प्रसाद , सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थानाध्यक्ष रानीगंज अनिल पांडेय दल बल के साथ यहां मौजूद रहे । शाम करीब चार बजे यहां राम सीता लक्ष्मण हनुमान की झांकी निकाली गई । एसडीएम बीके प्रसाद व सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने राम सीता लक्ष्मण की आरती उतारी । रामलीला के समिति के बुजुर्ग पदाधिकारी ने भी राम सीता लक्ष्मण की आरती उतारी । शाम को करीब 5:10 बजे अधिकारियों व पुलिस बल की मौजूदगी में राम लक्ष्मण ने बाण छोड़कर रावण के पुतले का दहन किया तो परिसर जयकारों से गूंज उठा । इस दौरान शिवगढ़ प्रमुख सत्यम ओझा, रामलीला समिति के अध्यक्ष आशुतोष सोनी ,प्रबंधक मो. शमीम, संचालक अशोक मिश्र पप्पू, धीरेंद्र, वीरेंद्र दुबे सहित रामलीला समिति के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे । मेला के सुचारुपूर्वक संपन्न हो जाने और रावण के पुतला दहन होने पर यहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली । मेला से कुछ दूर पर घास फूस में आग लग गई तो फौरन दमकल लगाकर इसे बुझवाया गया।

chat bot
आपका साथी