दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर दिया जोर

प्रतापगढ़ बढ़ते अपराध को देखते हुए सीओ राधेश्याम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोतवाली परि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:00 AM (IST)
दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर दिया जोर
दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर दिया जोर

प्रतापगढ़ : बढ़ते अपराध को देखते हुए सीओ राधेश्याम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोतवाली परिसर में नगर के व्यापारियों के साथ ही बैंक के शाखा प्रबंधक, टाईनी संचालकों की बैठक हुई। सीओ ने कहा कि नगर के कपड़ा कारोबारी, स्वर्णकार, टाईनी संचालक, बड़े कारोबार करने वाले व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाकर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में प्रशासन की मदद करें। अगर कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी व दिक्कत आती है तो सीधे संवाद करें।

साथ ही व्यापारी इस बात पर ध्यान दें कि अगर उनके दुकान के आसपास किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए और उस पर शक हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे उस संदिग्ध व्यक्ति को समय से पहले पकड़ा जा सके। बैठक में पूर्व चेयरमैन शिव कुमार तिवारी, सुभाष केशरवानी, स्टेट बैंक मैनेजर, सभासद राजू विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, ओम प्रकाश आदि रहे। रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाने में पीस कमेटी की बैठक सीओ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। सीओ ने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं और और हर मामले को पुलिस से अवगत कराएं। समय से दुकान बंद करें। इस दौरान एसओ संजय पांडेय, मनोज सिंह, चंद्रशेखर, प्रवीण मिश्रा, राजेंद्र चौरसिया विनोद गुप्ता रामचंद्र गुप्ता आदि रहे।

chat bot
आपका साथी