कुंडा में बनेगा विद्युत कार्यशाला केंद्र, सात गांवों में खुलेंगे नए उपकेंद्र

विद्याचरण मिश्र कुंडा कुंडा तहसील क्षेत्र में हो रहे लोकल फाल्ट व लो बोल्टेज से तहसील क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:10 PM (IST)
कुंडा में बनेगा  विद्युत कार्यशाला केंद्र,  सात गांवों में खुलेंगे नए उपकेंद्र
कुंडा में बनेगा विद्युत कार्यशाला केंद्र, सात गांवों में खुलेंगे नए उपकेंद्र

विद्याचरण मिश्र, कुंडा: कुंडा तहसील क्षेत्र में हो रहे लोकल फाल्ट व लो बोल्टेज से तहसील क्षेत्र के लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। सात नए उपकेंद्र खुलने जा रहे हैं। इन उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है।

कुंडा तहसील क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त हैं। इसके अलावा लोकल फाल्ट के नाम पर होने वाली बिजली कटौती सिरर्दद बनी हुई है। पिछले कई वर्षों से लोग शिकायत करते चले आ रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित होती रही है। कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, बाबागंज विधायक विनोद सरोज एवं विश्वनाथ गंज विधायक डा. आरके वर्मा ने नए विद्युत उपकेंद्र् , भंडार केंद्र व विद्युत कार्यशाला केंद्र के लिए शासन को पत्र लिखा था। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रदेश सरकार के विद्युत मंत्री से बात की थी। कोशिश रंग लाई और शासन स्तर से कालाकांकर विकास खंड के कुशुआपुर 132 केबी का विद्युत उपकेंद्र, मद्दू पुर में 33/11 विद्युत उपकेंद्र, बाबागंज विकास खंड के लखपेड़ा भवानीगंज, मनगढ़, गरीबपुर डेरवा में 33/11 केबीए, बिहार विकास खंड के पचमहुआ में 33/11 का विद्युत उपकेंद्र, कुंडा विकास खंड के बाबूगंज में 33/11, एवं ताजपुर में विद्युत भंडार केंद्र में विद्युत कार्यशाला केंद्र बनाए जाने के लिए हरी झंडी मिल गई। इसके साथ ही अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय उमाकांत कुमार ने डीएम को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इस पर डीएम ने एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी को संबंधित गांवों में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व अमीन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द की तहसील क्षेत्र के लोगों को विद्युत कटौती व लो बोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी