बिजली विभाग ने सुधार ली अपनी गलती, किसान को राहत

दो महीने का बिजली बिल साढ़े पांच अरब जारी करने वाले बिजली विभाग ने गलती को माना है। बिल का सुधार भी कर लिया है। क्षेत्र के पृथ्वीगंज के रहने वाले किसान राधेश्याम के नाम दो अप्रैल 2020 को विभाग ने दो महीने के उपभोग के एवज में पांच अरब पचास करोड़ रुपये का बिल भेज दिया था। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 10:39 PM (IST)
बिजली विभाग ने सुधार ली अपनी गलती, किसान को राहत
बिजली विभाग ने सुधार ली अपनी गलती, किसान को राहत

संसू, पट्टी : दो महीने का बिजली बिल साढ़े पांच अरब जारी करने वाले बिजली विभाग ने गलती को माना है। बिल का सुधार भी कर लिया है। क्षेत्र के पृथ्वीगंज के रहने वाले किसान राधेश्याम के नाम दो अप्रैल 2020 को विभाग ने दो महीने के उपभोग के एवज में पांच अरब पचास करोड़ रुपये का बिल भेज दिया था। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। वह इसके सुधार के लिए विभाग के पास पहुंचा तो सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो विभाग को शर्म महसूस हुई। जेई ने उसे बुलाकर बिल को सुधरवाया। अब सही बिल पाकर किसान को राहत मिली। एसडीओ एसबी प्रसाद ने बताया कि कंप्यूटर के त्रुटि के कारण अधिक मूल्य का बिल बन गया था। उपभोक्ता को सही करके दूसरा बिल जारी कर दिया गया है। हालांकि वह सुधारे गए बिल में दर्ज की गई राशि की जानकारी नहीं दे पाए।

chat bot
आपका साथी