एडी बेसिक ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी

एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने शुक्रवार को मानधाता बिहार व कुंडा बीआरसी का निरीक्षण किया। कुंडा में उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान अव्यवस्था पर नाराजगी भी जतायी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:10 PM (IST)
एडी बेसिक ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी
एडी बेसिक ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी

कुंडा/मानधाता : एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने शुक्रवार को मानधाता, बिहार व कुंडा बीआरसी का निरीक्षण किया। कुंडा में उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान अव्यवस्था पर नाराजगी भी जतायी।

सबसे पहले वह बीआरसी मानधाता का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां जनरेटर का कनेक्शन न होने व शौचालय मे गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। साफ सफाई का निर्देश दिया। बीआरसी के निरीक्षण के बाद उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मानधाता प्रथम और द्वितीय का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मानधाता प्रथम में फर्नीचर की माप मानक के अनुसार न होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद एडी बेसिक करीब डेढ़ बजे कुंडा पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के अभिलेख, फर्नीचर, भवन, साफ सफाई आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद वह बीआरसी कुंडा पहुंचे। यहां पर अभिलेखों के साथ ही साफ सफाई, डेस्क बेंच, जनरेटर, कंप्यूटर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए अशोक कुमार सिंह, बीईओ रतनलाल, एबीआरसी जयराम यादव, धीरेंद्र सिंह, अनिल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। बाघराय प्रतिनिधि के अनुसार एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी 12 बजे बिहार बीआरसी पहुंचे । उन्होंने बीआरसी भवन, प्राथमिक विद्यालय भवन, उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन, अतिरिक्त कक्ष व विद्यालय परिसर में बने शौचालयों को भी देखा। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सुंदर गंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए बनी डेस्क व बेंच की गुणवत्ता को देखा। रसोईया से भी बातचीत की। एडी बेसिक ने प्रधानाध्यापक मानवेंद्र द्विवेदी से विद्यालय के बारे में जानकारी ली। एडी बेसिक ने प्राथमिक विद्यालय के कमरों के क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। एडी बेसिक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है । कायाकल्प के तहत अब विद्यालयों का सुंदरीकरण भी होगा। उधर, बीएसए अशोक कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सुनियावां, रैकवारन का पुरवा, नेवादा, टेकीपट्टी सहित अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर बीईओ आशीष पांडेय, मंडलीय समन्यवक सुजीत कुमार पांडेय, प्रदीप यादव, जिला समन्वयक एमडीएम मोहम्मद इजहार, सुशील शुक्ला, विद्या कांत, कमलेश पांडेय, राजेश कुमार, विध्यवासिनी, शिवाकांत शर्मा रहे।

chat bot
आपका साथी