सड़कों पर उड़ रही धूल, मुश्किल में राहगीर

प्रतापगढ़। बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे वाहनों के आने जाने से सड़कें उख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:46 PM (IST)
सड़कों पर उड़ रही धूल, मुश्किल में राहगीर
सड़कों पर उड़ रही धूल, मुश्किल में राहगीर

प्रतापगढ़। बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे वाहनों के आने जाने से सड़कें उखड़ गई हैं। जब वाहन सड़क से गुजरते हैं तो काफी धूल उड़ती है। सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीर मुश्किल में हैं। कंकड़ लोगों के आंखों में घुस जा रहे हैं। इससे आंख में घाव होने का डर बना हुआ है।

हाल में ही दो दिनों तक खूब बारिश हुई थी। इससे शहर की सड़कें पानी में डूब गईं थी। सड़कों पर जलभराव हो गया। वाहनों के आवागमन से सड़कें उखड़ने लगीं। नगर पालिका से होकर गुजरे प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर भंगवा चुंगी, जोगापुर, बाबागंज, चिलबिला सहित अन्य कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़क उखड़ने से गिट्टियां इधर-उधर फैली हुई हैं। जो काफी खतरनाक साबित हो रही है। बाइक के पहिए के नीचे पड़ने से फिसलने का डर बना हुआ है। कई छिटपुट घटनाएं हो चुकी हैं। ईओ नगर पालिका मुदित सिंह ने बताया कि नगर पालिका अधिकार क्षेत्र में आने वाली जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।

----

बोले राहगीर :

बरसात होने से मुख्य हाइवे की सूरत ही बदल गई है। सड़क उखड़ी गई है। आंख में धूल पड़ने से काफी दिक्कतें हो रही हैं।

- अरविद यादव, कुसमी

------

किसी न किसी काम से प्रयागराज-अयोध्या हाइवे से होकर गुजरना होता है। सड़क से धूल उड़ती रहती है। आंख में पड़ने से लाल हो जा रही है।

- नजीर, बेगमवार्ड

----------

प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। वाहनों के आवागमन के दौरान काफी धूल उड़ती है। इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं।

-कमल कुमार, दहिलामऊ

---------

मुख्य हाइवे के बगल ही मोहल्ला है। इससे दिन में कई बार हाइवे पर जाना होता है। इन दिनों हाइवे पर चलना मुश्किल हो गया है। धूल तकलीफ दे रही है।

- हीरालाल, सदर बाजार

chat bot
आपका साथी