दिनेश हत्याकांड का आरोपित तमंचे के साथ गिरफ्तार

प्रतापगढ़ रसूलपुर गुलसहा के प्रधान दिनेश दूबे की हत्या में नामजद एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:22 AM (IST)
दिनेश हत्याकांड का आरोपित तमंचे के साथ गिरफ्तार
दिनेश हत्याकांड का आरोपित तमंचे के साथ गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : रसूलपुर गुलसहा के प्रधान दिनेश दूबे की हत्या में नामजद एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रधान दिनेश दुबे की 16 अप्रैल को गांव में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पूर्व प्रधान दारोगा सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देशराज सिंह, श्रवण तिवारी व नवाजिश और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कराया गया था। पुलिस ने दारोगा सिंह व संदीप तिवारी मोनू को गिरफ्तार करके शनिवार को घटना का पर्दाफाश किया था। रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नवाजिश किठावर पुल के पास देखा गया है। इस पर एसओ संजय यादव ने फोर्स के सात रविवार सुबह नौ बजे सिंहनी पुल पर नवाजिश को तमंचे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। एसओ ने बताया कि दिनेश की हत्या में नामजद आरोपित नवाजिश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

चोर समझकर ग्रामीणों ने बरातियों को दौड़ाया : कुंडा कोतवाली क्षेत्र मियां का पुरवा गावं निवासी नीरज पटेल शनिवार की रात बिहार बाजार एक बरात में शामिल होने के लिए गया हुआ था। जहां से वह रात करीब दो बजे लौट रहा था कि कुंडा बिहार मार्ग पर मदरियापुर के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद तीनों युवक वहीं पर खड़े हो गए। जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। उसके बाद ग्रामीण चोर समझकर होहल्ला करने लगे। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां पर पूछतांछ के बाद रविवार की सुबह तीनों को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी