गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया साई बाबा का पूजन

प्रतापगढ़ गुरु पूर्णिमा पर इस बार श्रीसाई नारायण संस्थान द्वारा शनिवार को एक दिवसीय वार्षिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:53 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया साई  बाबा का पूजन
गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया साई बाबा का पूजन

प्रतापगढ़ : गुरु पूर्णिमा पर इस बार श्रीसाई नारायण संस्थान द्वारा शनिवार को एक दिवसीय वार्षिक साई पूजन दिवस उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर पर साई भक्तों का सुबह से ही आना जाना शुरू हो गया था। उन्होंने सद्गुरु के रूप में साईं बाबा का दर्शन और पूजन किया। उनको अपने भाव अर्पित किए। संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने श्रद्धालुओं को गुरु की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरु ही जीवन के पथ को प्रकाशमान करते हैं। दिन में एक बजे व शाम को छह बजे सार्इं बाबा की विशेष आरती व प्रसाद वितरण किया। शाम को साई भजन-कीर्तन संध्या में जयकारे लगाए। दरबार को भव्यता से सजाया जाएगा। आने वाले भक्तों को बारी-बारी से दर्शन कराया गया। इसके साथ ही बाबा को प्रिय गुलाब का पौधा रोपा गया, जिसे ऑनलाइन मंगाया गया था। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों के भावों को देखते हुए हृदय से भावना प्रधान कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर शांति मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, विनोद सिंह, रोशन लाल ऊमरवैश्य, संजय खंडेलवाल, सभासद विनय सिंह भोला, विजय शुक्ला, अजीत प्रताप सिंह, देवव्रत मिश्र, राकेश सादवानी, रोशन लाल अग्रवाल, शिवेंद्र नाथ मिश्र, अवधेश ओझा, सुरेंद्र सिंह, रवि अग्रवाल, हरि प्रसाद खंडेलवाल, देवेश सिंह, रिकू सिंह, रवींद्र सिंह, शनिव्रत, गौरव माखीजा, शिवम खंडेलवाल आदि मौजूद रहे। पूरे दिन सद्गुरु स्वामी के जयकारे गूंजते रहे। वहीं शहर के श्रीराम तिराहा स्थित गोपाल मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर हवन किया गया। प्रसाद वितरण भी किया गया।

---------

गुरुपूर्णिमा पर हजारों ने लगाई गंगा में डुबकी -तीर्थ पुरोहितों को अन्नदान व द्रव्यदान कर बने पुण्य के भागी

फोटो-24 पीआरटी- 30 संसू,मानिकपुर : मानिकपुर नगर के शाहाबाद गंगा तट और राजघाट गंगा तट पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। स्नान के बाद तीर्थ पुरोहितों को अन्न दान और द्रव्य दान अर्पित किया। इसके उपरांत सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी धाम पर लोगों ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर गंगा घाटों से लेकर सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी धाम तक पहुंचने वाले मुख्य मार्गों पर महिला एवं पुरुष पुलिस आरक्षी दिखाई पड़े। भीड़ न बढ़ने पाए इसके लिए स्वयं थानाध्यक्ष मानिकपुर अपनी टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए। ज्ञात हो कि पूर्णिमा के अवसर पर इन गंगा घाटों पर लालगंज अझारा, सांगीपुर, जायस,अमेठी, गौरीगंज, सलोन, परसदेपुर आदि जगहों से भारी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं।

chat bot
आपका साथी