बाल भोग में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

बाबा अमर नाथ धाम मंगापुर में अखंड जाप व बाल भोग का आयोजन किया गया। इस शिव मंदिर पर मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की ओर से आयोजित बाल भोग में बच्चों सहित तमाम शिवभक्तों ने बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किया। तीन मंजिला के इस मंदिर की स्थापना ग्राम बड़हुंआ निवासी गाजी राम साहू ने की थी। उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने 2005 में किया था। बाबा अमर नाथ धाम मंगापुर में अखंड जाप व बाल भोग का आयोजन किया गया। इस शिव मंदिर पर मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की ओर से आयोजित बाल भोग में बच्चों सहित तमाम शिवभक्तों ने बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किया। तीन मंजिला के इस मंदिर की स्थापना ग्राम बड़हुंआ निवासी गाजी राम साहू ने की थी। उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने 2005 में किया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:24 PM (IST)
बाल भोग में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
बाल भोग में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

प्रतापगढ़ : बाबा अमर नाथ धाम मंगापुर में अखंड जाप व बाल भोग का आयोजन किया गया। इस शिव मंदिर पर मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की ओर से आयोजित बाल भोग में बच्चों सहित तमाम शिवभक्तों ने बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किया। तीन मंजिला के इस मंदिर की स्थापना ग्राम बड़हुंआ निवासी गाजी राम साहू ने की थी। उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने 2005 में किया था। बाल भोग में जौनपुर से पं. राम नयन उपाध्याय, पारसनाथ उपाध्याय, मनोकानिका उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद तिवारी, दिनेश, अवधेश उपाध्याय व हिमांशु के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, बम बहादुर सिंह, समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, संयोजक अवनीश शर्मा अंकुर, मंगापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र ने भी इस पहल को सराहा।

चंडिका देवी को चढ़ाया चांदी का प्लेट

संडवा चंद्रिका : साल भर पहले मां चंडिका देवी धाम में लगे चांदी के प्लेट के चोरी होने पर मेला कमेटी ने सोमवार को पुन: चांदी की प्लेट भेंट की। अध्यक्ष हरि मंगल सिंह ने कमेटी के सदस्यों एवं भक्तगणों के साथ मां चंद्रिका देवी गर्भ गृह में सवा तीन सौ ग्राम चांदी की प्लेट भेंट की। चोरी गए चांदी की प्लेट से मां चंद्रिका देवी गर्भ की सुंदरता में कमी दूर हो गई। इस मौके पर गोविद सिंह, कमेटी के मंत्री शुभम शुक्ला, मनीष शुक्ला, कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र बहादुर सिंह, राजू सिंह, जय सिंह, राम सिंह ग्राम प्रधान अर्जुनपुर, मुन्ना शुक्ला, कमलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। पुजारी लल्लू तिवारी,भारत शुक्ला, सचिव शुभम तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ मां को नथिया भेंट कराया।

chat bot
आपका साथी