डिप्टी डायरेक्टर के निरीक्षण में मिली खामियां, एडीओ फटकारा

गौरा। डिप्टी डायरेक्टर अचानक गौरा ब्लाक पहुंचे। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 12:08 AM (IST)
डिप्टी डायरेक्टर के निरीक्षण में मिली खामियां, एडीओ फटकारा
डिप्टी डायरेक्टर के निरीक्षण में मिली खामियां, एडीओ फटकारा

गौरा। डिप्टी डायरेक्टर अचानक गौरा ब्लाक पहुंचे। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वह धनुहां गांव के निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य का निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय की हालत भी देखी। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर एडीओ पंचायत समेत को फटकार लगाई।

डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज विभाग मंडल प्रयागराज जयदीप त्रिपाठी बुधवार को दिन में तीन बजे गौरा ब्लाक पहुंचे। यहां मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की उन्होंने बैठक ली। बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत व सचिवों को फटकार लगाते हुए कहा कि अधूरे पड़े पंचायत भवन, दिव्यांग शौचालय व सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कराएं। आगामी निरीक्षण में अगर कार्य अधूरा मिला तो जिम्मेदार पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायतों में सफाई न होने पर सफाई कर्मियों की कार्यप्रणाली पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने एडीओ पंचायत धनराज पटेल को निर्देशित किया कि वह हर रोज पांच ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर गांव में सफाई व्यवस्था का जायजा लें। लापरवाह सफाई कर्मियों की रिपोर्ट तैयार कर भेजें। पंचायत सचिवों की करीब आधे घंटे तक बैठक लेने के बाद वह धनुहां गांव पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद यहां उन्होंने सामुदायिक शौचालय का भी जायजा लिया और सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव शीला यादव, ग्राविअ संतोष पासवान, रवि सिंह, मानिकचंद्र यादव आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी