घातक गेंदबाजी से एसपी एकादश बना विजेता

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन मैदान में मैत्रीपूर्ण मैच में प्रवीण की घातक गेंदबाजी और सौरभ की आक्रा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:03 AM (IST)
घातक गेंदबाजी से एसपी एकादश बना विजेता
घातक गेंदबाजी से एसपी एकादश बना विजेता

प्रतापगढ़ : पुलिस लाइन मैदान में मैत्रीपूर्ण मैच में प्रवीण की घातक गेंदबाजी और सौरभ की आक्रामक बल्लेबाजी से एसपी एकादश ने मीडिया एकादश को 34 रनों से पराजित कर दिया। प्रवीण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मीडिया एकादश के कप्तान दिनेश सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपी एकादश ने सौरभ की आक्रामक बल्लेबाजी (30रन, 11 गेंद) की बदौलत निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट पर 123 रन बनाया। जिसमें सीओ क्राइम आलोक सिंह का 24 रन (20गेंद), एसपी अभिषेक सिंह का नौ रन (10 गेंद), प्रवीन का 13 रन (7) योगदान रहा। मीडिया एकादश की ओर से रानू ने 30 रन देकर दो विकेट, बबलू राय ने 20 रन देकर दो विकेट और ओम व सुमित ने क्रमश : 23 व 18 रन देकर एक-एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश 14वें ओवर 89 रन पर ढेर हो गई। मीडिया एकादश के बबलू राय ने 17 रन (14 गेंद), आशीष सिंह ने 16 रन (6 गेंद), रानू ने 15 रन (11 ंगेंद) ओम सिंह ने 10 रन (24 गेंद), रोहित सिंह ने 3 रन (5 गेंद), सुलभ ने 4 रन (6) बनाए। जबकि दिनेश तीन रन बनाकर नाबाद रहे। एसपी एकादश के प्रवीण ने अपने दूसरे ओवर में चार गेंद पर तीन विकेट झटक कर मीडिया एकादश को पस्त कर दिया। सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने 10 रन देकर दो विकेट, एसपी, सीओ क्राइम, सीओ सदर, अभिनव, सौरभ व मृत्युंजय ने एक-एक विकेट लिए। मैच के अंपायर राज सिंह व अश्वनी दुबे, स्कोरर विकास कुमार, कमेंटेटर हथिगवां एसओ उदय त्रिपाठी रहे। एएसपी पूर्वी ने विजेता टीम और एसपी ने उप विजेता टीम को कप प्रदान किया। सीओ सिटी अभय पांडेय, सीओ लालगंज रमेशचंद्र, डा.शफीक, आरआइ शैलेंद्र सिंह, त्रिलोकी पांडेय, विवेक शुक्ला मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी