दो स्थानों पर कटी नहर, सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

जिले में कुंडा व आसपुर देवसरा में नहर कटने से सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। आसपुर देवसरा विकासखंड क्षेत्र के डेढुआ माइनर कट जाने से कई दर्जन किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। शिकायत के बाद भी नहर कटने के 24 घंटा बीत जाने पर इसे बंद करने का विभाग द्वारा कोई उपाय नहीं किया गया। इससे किसानों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:05 PM (IST)
दो स्थानों पर कटी नहर, सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न
दो स्थानों पर कटी नहर, सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

संसू, आसपुर देवसरा : जिले में कुंडा व आसपुर देवसरा में नहर कटने से सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। आसपुर देवसरा विकासखंड क्षेत्र के डेढुआ माइनर कट जाने से कई दर्जन किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। शिकायत के बाद भी नहर कटने के 24 घंटा बीत जाने पर इसे बंद करने का विभाग द्वारा कोई उपाय नहीं किया गया। इससे किसानों में आक्रोश है। शारदा सहायक खंड 36 से निकली डेढुवा माइनर शनिवार की रात में ही कट गई। माइनर कट जाने से डेढुआ सहित आसपास के अन्य गांवों के किसानों की फसल डूब गई। नहर कटने से विजयकांत पांडेय, सुमिरन, शिवकुमार, मोलई, शिवकुमार, राम यादव सहित अन्य की फसलें डूब गई हैं। विभाग द्वारा इसे बंद नहीं किया गया, तो सोमवार को किसानों ने जुट कर किसी तरह माइनर को बांध दिया।

बाबागंज प्रतिनिधि के अनुसार कुंडा तहसील क्षेत्र के बाबागंज विकास खंड से गुजरी प्रतापगढ़ जल शाखा से निकली पुरमई सुल्तानपुर माइनर कासिमपुर माइनर के पास सोमवार की भोर में करुणेश सिंह के खेत के सामने टूट गई। इससे कारण नहर के आसपास करीब सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो सूचना ग्राम प्रधान प्रभाकर सिंह पुरमई सुल्तानपुर को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से बांस बल्ली आदि से नहर को बंद करवाया। इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

संसू, उडैयाडीह : पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सांगापट्टी गांव निवासी दिनेश यादव के पशुशाला में बंधी भैंस को रविवार रात एक बजे मवेशी चोर खोल रहे थे। तभी कुत्ते के भौंकने की आवाज से पशुपालक जग गया। जब वह पशुशाला के पास कुछ लोगों को देखा तो हल्ला गुहार मचाने लगा। हल्ला गुहार सुनने पर ग्रामीणों ने चोरों को दौड़ा लिया । पशु चोर वहां से भाग निकले। अपने को घिरता देख कुछ दूर पर खड़ी मैजिक डाला गाड़ी से पत्थर फेंकते हुए जामताली की तरफ भाग निकले। छह महीने पहले पड़ोस के ही रामदौड़ की दो भैंस चोरी हो गई थी। आए दिन चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी