उमड़ी भक्तों की भीड़, किया जलाभिषेक

घुइसरनाथधाम पौराणिक शिव स्थली घुइसरनाथ धाम में सावन के दूसरे मंगलवार को भक्तों की भार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:02 PM (IST)
उमड़ी भक्तों की भीड़, किया जलाभिषेक
उमड़ी भक्तों की भीड़, किया जलाभिषेक

घुइसरनाथधाम : पौराणिक शिव स्थली घुइसरनाथ धाम में सावन के दूसरे मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर का कपाट खुलते ही भोर से ही जलाभिषेक शुरू हो गया। गैर जनपदों से भी लोग अकेले व सपरिवार चार पहिया, दुपहिया, ट्रैक्टर आदि से पहुंचे और जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं ने देसी घी से बनी पूड़ी, खीर का रोट भी चढ़ाया। मंदिर में अंदर रुद्राभिषेक वर्जित होने के कारण बहुत से भक्त मंदिर परिसर में अभिषेक करते दिखे। महंथ मयंक भाल गिरि खुद मंदिर के गर्भ गृह में मौजूद रहकर व्यवस्था पर नजर जमाये दिखे । सफाई, सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय वज्र अकादमी का समूह विशाल मिश्र के नेतृत्व में डटा रहा। जलाभिषेक कर महिलाओं ने मेले में श्रृंगार के सामानों की खरीदारी किया। युवा गंगा सरोवर में स्नान करते मस्ती करते नजर आए।

------

बेलखरनाथ धाम पर देर शाम तक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन

फोटो : 03 पीआरटी 35

संसू, दीवानगंज : क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था की नगरी पौराणिक स्थल बाबाबेलखर नाथ धाम पर मंगलवार देर शाम तक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। इस दौरान यहां देर शाम तक आस्था की गूंज सुनाई दी। सुबह चार बजे भगवान भोलेनाथ का कपाट खुलते ही क्षेत्र एवं जनपद के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजल पुष्प, धतूर, रोली, बेलपत्र, दूध, धूप, अगरबत्ती सहित अन्य पूजा सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से जलाभिषेक तथा दर्शन पूजन किया। इस दौरान धाम प्रांगण हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा, जिससे देर शाम तक धाम क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं के चिकित्सा के लिए सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम अस्पताल की स्वास्थ्य टीम धाम पर लगी रही। सुरक्षा की ²ष्टि से दीवानगंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह,एसआई अमित मिश्रा फोर्स के साथ जहां धाम पर लगे रहे। वहीं स्थानीय सेवा समिति के शीतला प्रसाद उर्फ मदन सिंह, रमानाथ सिंह,नारेन्द्र प्रसाद ओझा, मुरलीधर गिरी, राजमणि त्रिपाठी, अजीत ओझा,बाके सिंह,अरुण सिंह,राम शिरोमणि विश्वकर्मा, सुधाकर सिंह, बाके सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

------

मां भद्रकाली धाम में हुआ कन्याभोज का आयोजन

फोटो : 03 पीआरटी 30

संसू, बाबागंज : बाबागंज ब्लाक मुख्यालय स्थित सिद्धपीठ मां भद्रकाली धाम में मंगलवार को विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश्वर श्री रामाश्रम जी महाराज, कार्यक्रम के आयोजक मूलचंद जायसवाल, हुकुम चंद्र जायसवाल, अविनाश मिश्रा, अमित मिश्रा, आजाद, अनिल त्रिपाठी, बबन शुक्ला, सुमित जायसवाल, आशुतोष पांडेय, मां भद्रकाली मंदिर के पुजारी त्रिभुवन नाथ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी