कई केंद्रों पर उमड़ी भीड़, हंगामे पर पहुंची पुलिस

रानीगंज क्षेत्र के कई केंद्रों पर वैक्सीन कम हो गई। इससे जगह-जगह हंगामा होने लगा। पुलिस न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:49 PM (IST)
कई केंद्रों पर उमड़ी भीड़, हंगामे पर पहुंची पुलिस
कई केंद्रों पर उमड़ी भीड़, हंगामे पर पहुंची पुलिस

रानीगंज : क्षेत्र के कई केंद्रों पर वैक्सीन कम हो गई। इससे जगह-जगह हंगामा होने लगा। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। कई केंद्रों पर ग्रामीण बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौट गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज, ट्रामा सेंटर के अलावा रानीगंज क्षेत्र में 14 केंद्रों पर मेगा कोरोना टीकाकरण सुबह शुरू हुआ। वैक्सीन थी, लेकिन केंद्रों पर यह वैक्सीन दोपहर बाद कम पड़ गई। भीड़ को संभालने के लिए केंद्रों पर पहुंची पुलिस को भी नाकों चने चबाने पड़े। किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। डा. रजनीश प्रियदर्शी का कहना है कि जितनी रोज वैक्सीन मिली थी, उसे केंद्रों पर भेजा गया था।

गौरा प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा को भी मंगलवार को दो हजार डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी। गौरा कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू में सुरवा़मिश्रपुर, जगतपुर सहित 13 उपकेंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ। दोपहर में केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई। आपाधापी में कुछ लोग लाइन तोड़ने लगे। इससे हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस पहुंची और लोगों को लाइन में लगवाया तब जाकर मामला शांत हुआ। प्राथमिक विद्यालय बहरा और कला कनेवरा में भी हंगामा हुआ। अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के कहने पर फतनपुर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की लाइन ठीक कराकर वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराया।

--

आपस में भिड़े लोग, रुका वैक्सीनेशन

फोटो : 03 पीआरटी 34

संसू, बीरापुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरापुर में मंगलवार को दोपहर में टीका लगवाने की आपाधापी रही। लोग आपस में ही झगड़ने लगे। हंगामा करने लगे। इस कारण अस्पताल में वैक्सीन लगना बंद हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा मामला शांत कराया, तब जाकर घंटे भर बाद वैक्सीन लगना शुरू हुई। यहां के लिए 170 डोज ही मिली थी, जबकि भीड़ 500 से भी अधिक थी। भीड़ इतनी बढ़ी कि यहां लंबी लाइन लग गई और कुछ लोग आपाधापी कर लाइन तोड़ने लगे इसी बीच हंगामा खड़ा हो गया। अस्पताल के प्रभारी डॉ केके यादव ने सूचना फतनपुर पुलिस को दी। दीवान राजेश यादव व चंदन यादव पहुंचे और सबकुछ संभाला। वैक्सीन लगवाने आए अजय कुमार, मिथिलेश, पूनम ,उषा ,साधना महेंद्र कुमार आशीष बिद वंचित रहे।

--

कई केंद्रों से मायूस लौटे लोग

संसू, लालगंज : टीकाकरण महाअभियान में लालगंज नगर स्थित ट्रामा सेंटर समेत क्षेत्र में 20 केंद्रों पर टीका लगा। अधीक्षक डॉ. अरविद गुप्ता ने बताया कि केंद्रों पर निर्धारित किए गए लक्ष्य से अधिक तीन हजार पांच सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। मेंडावा, बेनीपुर में वैक्सीन समाप्त हो गई। जिससे तमाम लोग निराश होकर वापस लौट गए। वही रानीगंज कैथौला में वैक्सीन समाप्त होने पर दुबारा भिजवाया गया। इ

----

पट्टी क्षेत्र में भी कम पड़ गई वैक्सीन

फोटो : 03 पीआरटी 36

संसू, पट्टी/दीवानगंज : सीएचसी पट्टी के साथ ही सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक क्षेत्र में मेगा कैंप दर्जनों सेंटरों पर हवा-हवाई साबित हुआ। वैक्सीन लगवाने पहुंचे हजारों लाभार्थी वैक्सीन की कमी के कारण निराश होकर वापस घर लौट गए। इस दौरान पट्टी सीएचसी सहित क्षेत्र के सलाहपुर,कंजा सराय गुलामी,कोहराव दशरथपुर,बिरौती,अंतपुर सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जहां 2600 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। हजारों ग्रामीण निराश होकर वापस घर लौट गए। मकूनपुर प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी कोहंड़ौर में क्षमता से अधिक लोग वैक्सीनेसन कराने पहुंच गए। हंगामा होते देख थाने से फोर्स बुलाई गई।

chat bot
आपका साथी