विनियमित क्षेत्र के विकास निधि मद से परिषदीय स्कूल होंगे लकदक

प्रतापगढ़ शहर के सभी परिषदीय स्कूलों को लकदक किया जाएगा। विनियमित क्षेत्र के अफसरों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:27 PM (IST)
विनियमित क्षेत्र के विकास निधि मद से परिषदीय स्कूल होंगे लकदक
विनियमित क्षेत्र के विकास निधि मद से परिषदीय स्कूल होंगे लकदक

प्रतापगढ़ : शहर के सभी परिषदीय स्कूलों को लकदक किया जाएगा। विनियमित क्षेत्र के अफसरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सभी स्कूलों की सूची तैयार की गई है। जल्द ही सुंदरीकरण का काम शुरू होगा। इससे आने वाले दिनों में स्कूल देखते ही बनेंगे।

विनियमित क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूल हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालय चकबनतोड़, जोगापुर, पूरे ईश्वरनाथ, पूरे केशवराय, सराय खांडेराय, सोनावां, सगरा, भोरई का पुरवा सहित अन्य स्कूल शामिल हैं। क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय हैं जिनके शौचालयों का हाल बेहाल है। विद्यालयों की दीवार जर्जर है। छत में दरार पड़ी है। प्लास्टर गिर चुका है। रेत गिर रही है। इसके अलावा अन्य तरह की दिक्कतें हैं। ऐसे में विनियमित क्षेत्र के विकास निधि से इन स्कूलों का सुंदरीकरण होगा। क्षेत्र के जेई समेत अफसर जायजा लेकर इसकी सूची तैयार कर रहे हैं। इस सभी स्कूलों में एक से दो लाख रुपये खर्च करके दुरुस्त कराया जाएगा। अवर अभियंता की अगुवाई में टीम स्कूलों में जाकर इसकी हकीकत खंगाल रही है। कौन-कौन से आवश्यक कार्य कराए जाएंगे, इसकी पूरी सूची तैयार हो रही है। विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता संजीव शुक्ला ने बताया कि विकास निधि से विनियमित क्षेत्र के स्कूलों का सुंदरीकरण होगा। स्कूलों में जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जो जरूरी कार्य हैं, उसे कराया जाएगा।

---

स्कूलों का हाल बेहाल

क्षेत्र के तमाम परिषदीय स्कूलों का हाल बेहाल है। एक ओर जहां शौचालयों की शीट जर्जर होकर टूट गए हैं, वहीं दूसरी ओर उसकी फर्श टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। हालांकि आने वाले दिनों में यह समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी