टैंकर-पिकअप में टक्कर, हाईवे बाधित

सुवंसा फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर ओवरब्रिज पर गुरुवार की भोर करीब साढ़े चार बजे पि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:55 PM (IST)
टैंकर-पिकअप में टक्कर, हाईवे बाधित
टैंकर-पिकअप में टक्कर, हाईवे बाधित

सुवंसा : फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर ओवरब्रिज पर गुरुवार की भोर करीब साढ़े चार बजे पिकअप और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पिकअप चालक घायल हो गया। वाहन के पलट जाने से पुल पर यातायात पांच घंटे तक बाधित रहा। थाना क्षेत्र के रामापुर ओवरब्रिज पर गुरुवार को सुबह 4:30 बजे जौनपुर की ओर से एक टैंकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। रामापुर ओवरब्रिज पर लखनऊ की ओर से बादशाहपुर की तरफ जा रही पिकअप व टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पिकअप चालक सूरज कुमार निवासी दोना, थाना काकोरी, लखनऊ घायल हो गया। चीख-पुकार सुन लोग दौड़ पड़े। घायल सूरज को पिकअप से निकालकर सीएचसी गौरा ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। टैंकर चालक फरार हो गया। मौके पर थाना फतनपुर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को थाने ले गई। टैंकर को सड़क से किनारे पर किया। फिर ओवरब्रिज पर यातायात व्यवस्था शुरू हो गई। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता को बनाया संगठन मंत्री : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतापगढ़ के कार्यकर्ता रहे अंशुल विद्यार्थी का संगठन में कद बढ़ा है। उनको राष्ट्रीय बैठक में कानपुर प्रांत का संगठन मंत्री बनाया गया। अंशुल जिले के रानीगंज तहसील के निवासी हैं। कार्यकर्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद से अपनी शुरुआत की। छात्र समस्याओं व सामाजिक समस्याओं को लेकर परिषद के बैनर तले मुखर रहे। उनको प्रांत संगठन मंत्री बनाए जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं में खुशी है। संगठन कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़ कर अपनी खुशियों की अभिव्यक्ति की। विभाग संयोजक शिवम पांडेय, जिला संयोजक सुधांशु रंजन मिश्र, विभाग संयोजक राष्ट्रीय कला मंच अर्पित मिश्रा, विभाग संयोजक इंटरनेट मीडिया अनिकेत तिवारी, अमरमणि मिश्रा, नगर मंत्री रमेश पटेल, तहसील संयोजक अतिथि शर्मा, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनुज मिश्रा, आंचल सिंह प्रभजोत कौर, धर्मेंद्र सिंह, अमरमणि मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी