सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

संसू पट्टी सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव शनिवार को अचानक सीएचसी पट्टी पहुंच गए और अस्पताल परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:03 PM (IST)
सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

संसू, पट्टी : सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव शनिवार को अचानक सीएचसी पट्टी पहुंच गए और अस्पताल परिसर में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ नीरज सिंह से प्लांट को जल्द लगवाने के निर्देश देने के साथ ही अस्पताल में चल रहे कोरोना टीका करण के प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा। बताते चलें कि पट्टी तहसील क्षेत्र के सीएचसी पट्टी, सीएचसी अमरगढ़ व सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला शासन द्वारा लिया गया है। इसी क्रम में सबसे पहले सीएचसी पट्टी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा होने को है। टीकाकरण कैंप में उमड़ी भीड़, युवाओं में दिखा जोश: को-वैक्सिन की दूसरी डोज लगवाने के लिए शनिवार को रेलवे स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के निकट टीकाकरण कैंप में लोगों ने टीका लगवाया। कैंप में 150 लोगों ने टीका लगवाया। इसका आयोजन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल और बच्चा बैंक फ्रेंडस ग्रुप, बीबीएफजी के सहयोग से लगाया गया था। रवि सिन्हा और विनोद लखवानी ने रजिस्ट्रेशन का जिम्मा संभाला था। इस मौके पर रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल के रोटेरियन डॉ. शिव मूर्ति लाल मौर्य, रोटेरियन अधिवक्ता उमेश सिंह, रोटेरियन अश्विन केसरवानी, शरद केसरवानी, रोटेरियन नीरज त्रिपाठी, तुषार खंडेलवाल, डॉ. अनुराग मिश्रा, सतेंद्र मोदनवाल, मोहम्मद अनीस, श्रवण कुमार यादव, उमा शंकर, वीके तिवारी, रमेश नटराज, लाल मोदनवाल, गुलाब ने सक्रिय योगदान दिया। उद्घाटन टीम में प्रथम मोदनवाल, आंनद मोदनवाल, नैतिक केसरवानी, समर चौरसिया, गौरी मोदनवाल, अभिषेक यादव, शिवांग चौरसिया शामिल थे। टीकाकरण का कार्य सोनम सिंह, प्रीति यादव, विनीता रजक, विक्रम, प्रशांत कुमार पाल ने किया। रोटेरियन अश्विन केसरवानी ने आभार जताया।

chat bot
आपका साथी