स्वस्थ्य समाज के लिए स्वच्छता जरूरी : डॉ. त्रिपाठी

हेमवतीनंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्साधिकारी डा.आरएस त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से घर परिवार के साथ ही समाज भी स्वस्थ रहता है। हम सभी को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:53 PM (IST)
स्वस्थ्य समाज के लिए स्वच्छता जरूरी : डॉ. त्रिपाठी
स्वस्थ्य समाज के लिए स्वच्छता जरूरी : डॉ. त्रिपाठी

संसू, लालगंज : हेमवतीनंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्साधिकारी डा.आरएस त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से घर परिवार के साथ ही समाज भी स्वस्थ रहता है। हम सभी को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि पर्यावरण की संरक्षता के लिए इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। प्राचार्य डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से शिविरार्थियों का समाज की सेवा के प्रति रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम अधिकारी डा.फणींद्र नारायण मिश्र ने कहा कि शिविर के दौरान क्षेत्र के टीकाराम व उमापुर के गावों मे जाकर ग्रामीणों को पौधारोपण, स्वच्छता, शिक्षा के प्रति जागरुक करना, बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के प्रति जागरूकता, समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुप्रथाओं को रोकने के प्रति जागरूकता, परिवार का विघटन कैसे रुके, आदि के प्रति समझाया गया। कार्यक्रम अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने आभार व संचालन डा. वाचस्पति मिश्र ने किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्र गीत आदि की प्रस्तुति दी। युवा मतदाताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर डा.सत्येंद्र त्रिपाठी, डा. संतोष मिश्र, डा.निशांत, डा. महेश, डा.रामकुमार पांडेय, डॉ. आलोक द्विवेदी, डा. ऋचा सुकुमार, राजेश, दिनेश, छोटे दुबे, बज्रघोष ओझा, अरविद मौर्य, संतोष द्विवेदी, विभा शुक्ला, मयंक सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी