बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गौरा विकासखंड गौरा के माडल प्राथमिक विद्यालय रहेटुआ परशरामपुर में गुरुवार को ब्लॉक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:09 PM (IST)
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गौरा : विकासखंड गौरा के माडल प्राथमिक विद्यालय रहेटुआ परशरामपुर में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता हुई। इसमें परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो सहित खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व हरी झंडी दिखाकर किया। प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में आदर्श पटेल प्रथम, शिवांश दित्तीय, 100 मीटर दौड़ में अनुभव दुबे प्रथम, आवेश द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में शिवांश प्रथम, मनीष बिद दित्तीय, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में महक प्रथम, अलशिफा दित्तीय, 100 मीटर दौड़ में अर्चना 200 मीटर दौड़ में अर्चना प्रथम, महक दित्तीय रही। कबड्डी खो-खो में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नौडेरा विजेता, फतनपुर उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में चांदपुर की टीम विजेता, नौडेरा उप विजेता रही । इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नौडेरा प्रथम ,चांदपुर दित्तीय ,200 मीटर दौड़ में नौडेरा प्रथम ,बेहदौल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में शशिकांत प्रथम दीपक व दीपक द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नरी विजेता रामापुर उपविजेता ,बालिका वर्ग में कौलापुरनंद पट्टी विजेता, रामापुर की टीम उपविजेता रही । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश तिवारी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संयोजन प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद शिक्षक विनोद कुमार शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकों ने किया । इस मौके एडीओ पंचायत राम पूजन मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी, प्रशांत यादव, जय प्रकाश पांडेय, आशुतोष शुक्ल, राम प्रकाश पांडेय, प्रधान मोहित कमल सहित लोग मौजूद रहे ।

--------

प्राथमिक के बच्चों ने दिखाया दमखम

फोटो---

संसू, ढकवा बाजार : आसपुर देवसरा बीआरसी पर गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह नंदन सिंह ने किया। प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपने प्रदर्शन दिखाए। पीटी मार्चिंग में उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरपुर व गौरामाफी, सरस्वती वंदना में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर सुलेमान व प्राथमिक विद्यालय आसपुर देवसरा, स्वागत गीत में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर सुलेमान व प्राथमिक विद्यालय आसपुर देवसरा, सौ मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगंज व हैदरपुर, 50 मी. दौड़ में प्राथमिक विद्यालय धौरहरा व परहत, खो-खो में उदईशाहपुर प्रथम धौरहरा व सोनपुरा की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक विद्यालय बालिका खो-खो प्रतियोगिता में रेडीगारापुर, एकांकी में उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरपुर रसूलपुर, कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय नचरौला व धौरहरा तथा वालीबाल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरामाफी की टीम पहले स्थान पर रही। बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर सुलेमान की टीम प्रथम व कस्तूरबा विद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ में कस्तूरबा विद्यालय कि प्राची सरोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो में उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा के सुदीप रजक , बालक वर्ग के गोला फेंक में उच्च प्राथमिक विद्यालय सदहा के अनुराग यादव व बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की प्रिया सरोज, योगा में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर सुलेमान के आदर्श मौर्य अव्वल रहे। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में व्यायाम शिक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह , सुभाष चंद यादव , विजय प्रकाश सिंह , संगीता यादव, इंद्र बहादुर यादव, रामपाल , अजय कुमार रहे। ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकांत यादव, खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह , संतोष कुमार सिंह, राकेश पांडेय, देवेंद्र पति तिवारी , पृथ्वीपाल सिंह, नसीरुद्दीन, संजीव उपाध्याय, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी