गांव से लेकर नजर पंचायत तक के तैयार होंगे जनगणना रजिस्टर

प्रतापगढ़ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:06 PM (IST)
गांव से लेकर नजर पंचायत तक के तैयार होंगे जनगणना रजिस्टर
गांव से लेकर नजर पंचायत तक के तैयार होंगे जनगणना रजिस्टर

प्रतापगढ़ : अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनगणना संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनगणना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को जनगणना संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनगणना संबंधी यह प्रथम बैठक की जा रही है। समस्त उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर से ग्राम रजिस्टर एवं नगर पंचायतों के स्तर से नगर रजिस्टर बनाया जाए। आगामी जनगणना को शत-प्रतिशत डिजिटल मोड में कराये जाने का लक्ष्य है और समस्त जनगणना दस्तावेजों को भी डिजिटल रूप में तैयार किया जाना है। इसे आनलाइन अपलोड भी किया जाना है। इस बार जनगणना दो चरणों में की जाएगी। इसके अन्तर्गत मकान सूचीकरण, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन का कार्य किया जायेगा। जनगणना 2021 में विशेष रूप से जनगणना संबंधी आंकड़े मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जायेगा। इससे जनगणना समाप्ति के पश्चात कम समय में ही जनगणना के आंकड़े उपलब्ध हो जाएंगे। जनगणना 2021 के क्षेत्रीय कार्य में विगत जनगणना के गणना ब्लाकों के फ्रेम को ही उपयोग में लाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने बताया कि जनगणना निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (सीएमएमएस) पोर्टल पर प्रत्येक गांव का मानचित्र अपलोड किया जायेगा। पोर्टल पर जो भी सूचनायें अपलोड की जाये उसका अधिकारीगण विधिवत परीक्षण कर लें उसके उपरान्त ही सूचनायें अपलोड करायें। बैठक के दौरान तहसील सदर से किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के उपस्थित न रहने पर अपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। बैठक में जनगणना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी