गो शाला में मवेशी बेहाल

बाघराय एक तरफ जहां प्रदेश सरकार न्याय पंचायत स्तर पर गो संरक्षण केंद्रों का निर्माण कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:30 PM (IST)
गो शाला में मवेशी बेहाल
गो शाला में मवेशी बेहाल

बाघराय : एक तरफ जहां प्रदेश सरकार न्याय पंचायत स्तर पर गो संरक्षण केंद्रों का निर्माण कराकर बेसहारा मवेशियों को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुंडा तहसील क्षेत्र में बनाए गए गो शाला का हाल बेहाल है। कुछ ऐसा ही नजारा बिहार विकास खंड के फूलपुर रामा गोशाला केंद्र का है। यहां पर इस समय लगभग 60 मवेशी हैं । मवेशियों के खाने के लिए भूसा एवं पुआल की व्यवस्था की गई है । पेयजल के लिए गौशाला केंद्र से एक बीघे दूर सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। वहीं, कर्मचारियों को कहना है कि नहीं मिल रहा मानदेय। जिससे गो आश्रम को देखरेख में काफी परेशानी आती है।

गोशाला केंद्र पर तैनात कर्मी धनीराम पटेल एवं राम बहादुर यादव ने बताया की जो कुछ हो सकता है वह गोसेवा की जा रही है । छह माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है । प्रधान अनामिका देवी अपने निजी धन से भूसा खरीद कर पशुओ को खिला रही हैं । इसका भुगतान नहीं किया गया है। कुछ मवेशियों को किलनी रोग हुआ है । सूचना देने के बाद भी इस गोशाला केंद्र पर डाक्टर नहीं आए, जिससे बीमार मवेशियों का इलाज नहीं हो पा रहा है । इन अव्यवस्थाओं के बीच गोसेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं । गोशाला को कटीले तार से घेरा गया है, जबकि यहां बाउंड्री बननी चाहिए। इस संबंध में सीवीओ डॉ. विजय प्रताप सिंह का कहना है कि कर्मचारियों को मानदेय देने का निर्देश डीएम ने बीडीओ को दिया है। उन्हीं के जिम्मे व्यवस्था की देखरेख भी है।

chat bot
आपका साथी