कैशियर ने शिक्षिका की पासबुक फेकी, शिक्षकों का हंगामा

उड़ैयाडीह एमडीएम खाते की डिटेल लेने बैंक गई महिला हेडमास्टर की पासबुक कैशियर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:21 PM (IST)
कैशियर ने शिक्षिका की पासबुक फेकी, शिक्षकों का हंगामा
कैशियर ने शिक्षिका की पासबुक फेकी, शिक्षकों का हंगामा

उड़ैयाडीह : एमडीएम खाते की डिटेल लेने बैंक गई महिला हेडमास्टर की पासबुक कैशियर ने बाहर फेंक दी। इससे नाराज अन्य शिक्षक बैंक में हंगामा करने लगे। शिक्षिका का आरोप है कि बैंककर्मी तीन महीने से एमडीएम खाते का डिटेल नहीं दे रहे हैं।

विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के प्राथमिक विद्यालय गोईं की हेडमास्टर रजनी सिंह गुरुवार दोपहर 12 बजे बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक की उड़ैयाडीह शाखा में एमडीएम खाते की डिटेल लेने गई थी। बैंक प्रबंधक अवकाश पर थे, इस कारण प्रभारी मैनेजर का काम देख रहे मतीउल्ला से शिक्षिका ने डिटेल मांगी और पासबुक प्रिट करने के लिए काउंटर पर रख दिया। आरोप है कि पासबुक पलट कर देखने के बाद प्रभारी मैनेजर ने फेंक दिया और कहा कि कल आना, आज भीड़ ज्यादा है। शिक्षिका ने पासबुक फेंकने का विरोध किया तो वह बाहर निकलवाने की धमकी देने लगे। यह देख बैंक में मौजूद करीब आधा दर्जन शिक्षक बैंककर्मी के रवैये पर नाराजगी जताने लगे। बैंककर्मी कुछ सुनने के बजाय पुलिस बुलाने की धमकी देने लगे। इससे नाराज शिक्षकों ने बैंक के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक घंटे बवाल के बाद बैंक के एक अन्य लिपिक ने हस्तक्षेप पर शिक्षकों को शांत कराया। इस बाबत प्रभारी बैंक मैनेजर मतीउल्ला का कहना है कि उन्होंने शिक्षिका को पहचाना नहीं, जानकारी होने पर शिक्षिका को फोन कर गलती मान ली। मैंने पासबुक फेंका नहीं था, सिर्फ भीड़ का हवाला देते हुए कल आने की बात कही थी। इस संबंध में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक केशवराम का कहना है कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो शिक्षिका को उनसे शिकायत करनी थी। फिलहाल मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी