सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी समेत 77 लोगों पर मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ । सांसद संगमलाल गुप्ता पर हुए हमले में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:51 PM (IST)
सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी समेत 77 लोगों पर मुकदमा दर्ज
सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी समेत 77 लोगों पर मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ । सांसद संगमलाल गुप्ता पर हुए हमले में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सांगीपुर ब्लाक में शनिवार को दोपहर आयोजित गरीब कल्याण मेले में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई थी। इस दौरान सांसद संगमलाल गुप्ता पर भी हमला बोला गया था। हमले में घायल सांसद संगमलाल गुप्ता ने सीएचसी लालंगज में मेडिकल कराया। इसके बाद सांसद ने लालगंज कोतवाली में पुलिस अधीक्षक को संबोधित तहरीर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में सांसद ने आरोप लगाया है कि पूर्व नियोजित योजना के तहत कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रमोद तिवारी उन पर हमलावर हो गए। सांगीपुर एसओ ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो प्रमोद तिवारी ने भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को मारना-पीटना शुरू कर दिया। मोना मिश्रा के ललकारने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर टूट पड़े। इस बीच पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद भी प्रमोद तिवारी और मोना मिश्रा मुझे कूच देने के लिए कार्यकर्ताओं को ललकारते रहे। ललकारने पर उन पर पथराव किया गया। लाठी डंडे से हमला किया गया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। किसी तरह सुरक्षा कर्मी उन्हें लेकर मौके से भागे तो उनकी जान बची। इस तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सांगीपुर के ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू सहित 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147,148,149, 307, 323, 336, 504,506, 427 एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीओ लालगंज जगमोहन ने बताया कि सांसद की तहरीर पर विधायक आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी सहित 77 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी