नहर कटी, तीन गांव की फसलें डूबीं

पट्टी जौनपुर राजबहा खंड 36 की नहर गुरुवार की रात पट्टी क्षेत्र के कोहरांव पुलिया के बग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:39 PM (IST)
नहर कटी, तीन गांव की फसलें डूबीं
नहर कटी, तीन गांव की फसलें डूबीं

पट्टी : जौनपुर राजबहा खंड 36 की नहर गुरुवार की रात पट्टी क्षेत्र के कोहरांव पुलिया के बगल लगभग 20 फीट कट गई। नहर कट जाने से पानी का प्रवाह तेजी से उधर की ओर निकलने लगा। इससे रात भर में नहर के समीप स्थित गांव दशरथपुर, बीबीपुर व कोहराव के किसानों के धान की कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई। गनीमत रही कि यहां से निकलने वाला पानी की धारा आगे जाकर नाले से होकर निकल रही है। अन्यथा बहाव इस कदर है कि कई बस्तियां डूब जातीं। सुल्तानपुर जिले से निकलकर प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील से होते हुए जौनपुर जिले को जाने वाली जौनपुर राजबहा खंड 36 की नहर पट्टी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के हजारों किसानों के कई एकड़ भूमि के लिए पानी का सहारा बनती है। बारिश न होने के दौरान नहर में भी पानी गायब था। अभी दो दिन पूर्व नहर में पानी खोला गया। गुरुवार को पानी का बहाव तेजी से जौनपुर की तरफ आया तो पट्टी नगर के समीप स्थित कोहरांव गांव के पुलिया के बगल नहर लगभग 20 फीट कट गई। पूरी रात पानी बहने के कारण नहर का पानी बीबीपुर, दशरथपुर व कोहराव गांव के किसानों के खेत में लगाए गए धान के पौधों को डुबोते हुए आगे बढ़कर नाले से होकर निकल रहा है।

- किसानों के पैरों तले जमीन खिसकी, प्रशासन में खलबली

शुक्रवार की सुबह किसान सो कर उठे तो नहर कटी देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई तो खलबली मच गई। सुबह लगभग नौ बजे सिचाई विभाग के अधिकारी व लेखपाल अजय उपाध्याय मौके पर पहुंचे और कटे हुए स्थान पर ट्रैक्टर से मिट्टी डलवा कर नहर को बंद करने का प्रयास शुरू किया। दोपहर दो बजे तक पानी का बहाव तेज होने के कारण नहर को बंद नहीं किया जा सका था। कोहरांव निवासी इंद्रजीत यादव, राजबहादुर यादव, राजबली यादव, रणजीत यादव के साथ ही बीबीपुर निवासी प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, संतोष सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, लवकुश सिंह, सुरेश सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य किसानों के धान के खेत पूरी तरह डूब गए हैं। किसानों का आरोप है कि जब जरूरत होती है तो नहर में पानी की सप्लाई नहीं की जाती। सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा ने बताया कि वहां कर्मचारियों को भेजा गया है। कटी नहर को ठीक कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी