सर्राफ पर हमला करके बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवरात

संसू संडवा चंद्रिका दुकान बंद करके घर आ रहे सर्राफ को तमंचा सटाकर बदमाशों ने जेव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:43 PM (IST)
सर्राफ पर हमला करके बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवरात
सर्राफ पर हमला करके बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवरात

संसू, संडवा चंद्रिका : दुकान बंद करके घर आ रहे सर्राफ को तमंचा सटाकर बदमाशों ने जेवरात भरा बैग लूट लिया, जिसमें लाखों की कीमत के जेवर थे। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे छतरपुर नाले के पास हुई। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखराव गांव निवासी राजेश जायसवाल पिछले कुछ साल से अपने ननिहाल अंतू थाना क्षेत्र के कटकामानापुर बाजार में मकान बनाकर रहते हैं। वह किठावर बाजार में दुकान खोलकर सोने-चांदी के जेवरात बेचने का व्यवसाय करते हैं। वह सोमवार को शाम करीब साढे सात बजे दुकान बंद करके बाइक से घर कटका मानापुर आ रहे थे। किठावर बाजार से ही तीन अपाची सवार आधा दर्जन बदमाश ने उनका पीछा कर लिया था। वह छतरपुर नाले के पास पहुंचे थे कि बदमाशों ने ओवरटेक करके सर्राफ की बाइक के आगे अपाची लगा दी। वह कुछ समझ पाते कि एक बदमाश ने लोहे की राड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। हालांकि हेलमेट पहने होने की वजह से सिर पर चोट नहीं लगी। राजेश के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। राजेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। इस संबंध में पुलिस ने मंगलवार शाम तक मुकदमा नहीं दर्ज किया था। इस बारे में एसओ प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी