करंट से व्यापारी दंपती की मौत, बेटा झुलसा

करंट की चपेट में आने से व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटा झुलस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:31 PM (IST)
करंट से व्यापारी दंपती की मौत, बेटा झुलसा
करंट से व्यापारी दंपती की मौत, बेटा झुलसा

संवाद सूत्र, लालगंज : करंट की चपेट में आने से व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा झुलस गया।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गोसाई (अमावां) गांव निवासी राजेंद्र मौर्य (45) पुत्र देवतादीन की लालगंज कस्बे में घुइसरनाथ रोड पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। रात करीब दस बजे राजेंद्र की पत्नी राजकुमारी (42) बारिश के दौरान टिनशेड के नीचे कपड़ा उतारने गई थीं। शेड के नीचे बंधे तार में कंरट उतरा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं। राजेंद्र उन्हें बचाने दौड़ पड़े। वह भी करंट की गिरफ्त में आ गए। माता-पिता को तड़पते देख बेटा शुभम बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी झुलस गया। जब तक आसपास के लोग जुटते तब तक दंपती की जान जा चुकी थी। राजेंद्र की मौत से कस्बे के व्यापारियों में शोक है। कांग्रेस नेता ने जताया शोक

संसू, लालगंज : इलेक्ट्रानिक कारोबारी राजेंद्र मौर्य और उनकी पत्नी की करंट से हुई मौत पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने संवेदना जताई है। नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल आदि ने भी दुख जताया है।

chat bot
आपका साथी