प्रतियोगिता में ब्लू हाउस टीम का रहा दबदबा

प्रतापगढ़ कस्बा के रायल हाईज पब्लिक स्कूल पुरवियन का पुरवा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:00 AM (IST)
प्रतियोगिता में ब्लू हाउस टीम का रहा दबदबा
प्रतियोगिता में ब्लू हाउस टीम का रहा दबदबा

प्रतापगढ़ : कस्बा के रायल हाईज पब्लिक स्कूल पुरवियन का पुरवा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। यह तीन दिवसीय खेल पवन यादव के देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें ब्लू हाउस टीम विजेता घोषित रही। उपविजेता रेड हाउस रहा।

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में फ्रांग रेस, सैक रेस, सौ मीटर दौड़, कबड्डी, पांच सौ मीटर रेस, लंबी कूद, चेयररेस, लेमन रेस आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई। अनय, अनामिका, अलीजा, अंशिका, प्रत्यूष, सलील मिश्रा, तुषार, रागनी, आशीष आदि ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रंजीत जायसवाल, प्रिसिपल आमिर वसीम ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। बच्चों को बताया कि खेल जीवन का महत्व है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस अवसर पर जफर आलम, शशीधर, संजीव कुमार, आशुतोष, गौरव, सोनू, अंतिका, कृष्णा, कंचन, रेखा, खुशबू, जीनत, वर्षा आदि रहे। इसी प्रकार अवसानगंज स्थित रजा कांवेंट स्कूल में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सोनम यादव, साक्षी, सालिनी, स्वेता, कामनी, रिचा, अंजली, स्तुति शर्मा, सिमरन सिंह, नैनी, आदि को प्रधानाचार्य ने सराहा और पुस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी