सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी बीएड की परीक्षा

संवाद सूत्र प्रतापगढ़ जिले में बीएड की प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:05 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी बीएड की परीक्षा
सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी बीएड की परीक्षा

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : जिले में बीएड की प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी। इसके लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा सीसीटीवी की नजर में होगी। इसके लिए डीआइओएस दफ्तर ने तैयारी कर ली है।

बीएड की प्रवेश परीक्षा में जिले के नौ हजार पांच सौ अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता कायम रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनिधि तैनात किए जाएंगे। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज, तिलक इंटर कालेज, एमडीपीजी कालेज ए, एमडीपीजी कालेज -बी, जीआइसी प्रतापगढ़, जीजीआइसी प्रतापगढ़, केपी हिदू इंटर कालेज ए, केपी हिदू इंटर कालेज-बी, मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला, बृजेंद्र मणि इंटर कालेज कोहंड़ौर, पीबी इंटर कालेज ए, पीबी इंटर कालेज बी, पीबीपीजी कालेज ए, पीबीपीजी कालेज बी, कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज, रामराज इंटर कालेज पट्टी, पीजी कालेज पट्टी ए, पीजी कालेज पट्टी बी, स्वामी करपात्री इंटर कालेज रानीगंज, ग्राम विकास इंटर कालेज देल्हूपुर, एचएन बहुगुणा पीजी कालेज लालगंज ए, एचएन बहुगुणा पीजी कालेज बी सहित 25 केंद्र शामिल हैं। डीआइओएस सर्वदानंद ने बताया कि परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि की जिम्मेदारी होगी कि वह कालेज में परीक्षा का प्रश्नपत्र ले जाएं और परीक्षा समाप्त होने पर दिए गए स्थान पर जमा कराएं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी