खानपान में रहें संयमित, योग भी अपनाएं

सुवंसा क्षेत्र के शिव कुमारी दुबे इंटर कालेज नौड़ेरा में तीन दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:58 PM (IST)
खानपान में रहें संयमित, योग भी अपनाएं
खानपान में रहें संयमित, योग भी अपनाएं

सुवंसा : क्षेत्र के शिव कुमारी दुबे इंटर कालेज नौड़ेरा में तीन दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर शुक्रवार को शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि अपने खान-पान को सही रखें। नियमित योग, प्राणायाम करें तो बीमारियां पास नहीं आएंगीं। होने पर व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाएगा। डाक्टर की सलाह से इलाज कराएं।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं आयरन व कैल्शियम की गोली नियमित लें। 100 गोली आयरन और 360 गोली कैल्शियम एक गर्भवती महिला को दी जाती है। शिविर के आयोजक डॉ महेंद्र दुबे ने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्र के लोगों स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। एम्स की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. के अपर्णा शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देना चाहिए। 35 से 50 आयु वर्ग की महिला को सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग अवश्य करानी चाहिए। डा. प्रीति गुप्ता ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कोविड का टीका लगवाना चाहिए। इससे उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। डा. देवेश यादव बीएचयू, डा.आपी सिंह अधीक्षक गौरा, डा. दुर्गेश, सीएचसी रानीगंज के अधीक्षक भी जानकारी दिए। शिविर में सीएचसी गौरा द्वारा कोविड वैक्सीनेशन बीसीपीएम हसनैन सिद्दीकी व बीपीएम नितिन शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 300 से अधिक मरीजों का पंजीकरण करने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण व उपचार किया गया। मध्याह्न भोजन की टीम ने देखी हकीकत : जिले से आई बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने प्राथमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन व निर्माण कार्यों की हकीकत खंगाली। आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला समन्वयक एमडीएम मो. इजहार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शालिनी मिश्रा, निर्माण जिला समन्वयक प्रदीप यादव शुक्रवार को दोपहर में सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय फतनपुर पहुंचे। यहां भोजन की गुणवत्ता देखी। मीनू के तहत यहां बच्चों के लिए तहरी बनी थी। प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ला से उन्होंने एमडीएम की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । यहां चल रहे इंटरलॉकिग निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया । रसोईया को रसोई कक्ष की सफाई के बारे में भी एमडीएम समन्वयक ने निर्देशित किया। इसके बाद टीम ने प्राथमिक विद्यालय नईकोट, सुव़ंसा कटरा का भी निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी