कार्यो के प्रति सजगता बरतें बीएलओ : तहसीलदार

रानीगंज विधानसभा निर्वाचक नामावली मतदेय स्थल संभाजन एवं जेंडर रेशियो दुरुस्त कराए जाने को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 10:18 PM (IST)
कार्यो के प्रति सजगता बरतें बीएलओ : तहसीलदार
कार्यो के प्रति सजगता बरतें बीएलओ : तहसीलदार

रानीगंज : विधानसभा निर्वाचक नामावली, मतदेय स्थल, संभाजन एवं जेंडर रेशियो दुरुस्त कराए जाने को लेकर शुक्रवार को रानीगंज तहसील सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक हुई। इसमें तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्वाचक नामावली दुरुस्त किया जाए। मतदेय स्थल ठीक कराया जाए। बूथ पर रैंप, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। जेंडर रेशियो दुरुस्त किया जाए। जिस मतदेय स्थल पर रैंप, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्थ न हो इसकी रिपोर्ट दें। बूथ अगर दूर हो तो इसकी रिपोर्ट भी दें। तहसीलदार ने बीएलओ से समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि बीएलओ ईमानदारी से काम करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रवि प्रकाश सिंह, आर के गायत्री प्रसाद ,कुलदीप श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्र सहित अधिकारी गण मौजूद रहे । प्रशिक्षण में महिलाओं एवं बालिकाओं को दें सुरक्षा एवं सम्मान : नारी शक्ति मिशन योजना के तहत एआरटीओ कार्यालय शुकुलपुर में शुक्रवार को जनपद में स्थापित समस्त मोटर ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल संचालकों की गोष्ठी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एआरटीओ सुशील मिश्रा ने की। उन्होंने मौजूद संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सरकार की प्राथमिकता में है। उनका प्रत्येक स्तर पर वरीयता के आधार पर सम्मान सुरक्षित रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि हल्के वाहन को चलाने की इच्छा रखने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर वाहन चलाना सिखाया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उनका सुरक्षा एवं सम्मान में कमी ना आने पाए। इस दौरान मौजूद संचालकों ने महिलाएं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की बात दुहराई। बता दें कि जनपद में 16 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल संचालित हैं इसके अधिकांश संचालक एआरटीओ कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी