बारिश से जंग खा रहीं मतपेटिकाएं, इसे कौन हटाए

प्रतापगढ़ निर्वाचन विभाग की लापरवाही से लाखों रुपये का नुकसान होना तय है। विधानसभा चुनाव के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:08 PM (IST)
बारिश से जंग खा रहीं मतपेटिकाएं, इसे कौन हटाए
बारिश से जंग खा रहीं मतपेटिकाएं, इसे कौन हटाए

प्रतापगढ़ : निर्वाचन विभाग की लापरवाही से लाखों रुपये का नुकसान होना तय है। विधानसभा चुनाव के बीतने के बाद मतपेटिकाओं को बेतरतीब तरीके से रखवा दिया गया था। जो धूप, बारिश से मतपेटिकाओं में जंग लग गया है। उसकी चादर सड़ गई है। अब विधानसभा का चुनाव नजदीक है। ऐसे में अब उसके रंगारोगन किए जाने की तैयारी शुरू होगी। हालांकि उसकी मरम्मत कराने के बाद भी इस्तेमाल करने योग्य नहीं होगा। उठाने के बाद मतपेटिकाओं का ढांचा अलग हो जाता है। कई भाग में दिखने लगता है।

शहर के विकास भवन के पीछे जिला पूर्ति कार्यालय का कार्यालय है। कार्यालय के परिसर में काफी संख्या में मतपेटिकाएं रखी हुई हैं। एक ओर जहां कुछ मतपेटिका परिसर में हुए जलभराव से कीचड़ में पड़ी है तो कई बारिश के पानी से भीगने की वजह से बरामदे में रखी मतपेटिकाएं जंग खा रहीं हैं। मतपेटिकाओं की रखवाली करने वाले कुछ पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत होकर कई को पानी में भी फेक दिया था। जो वैसे ही महीनों से पड़ी है। पानी में फेकी गई मतपेटिकाओं में पानी भरने से वह खराब हो गई हैं। उसे पानी से नहीं हटाया जा रहा है। ऐसे में वह पूरी तरह से खराब हो गई है। बरामदे में रखी गई मतपेटिकाओं को सुरक्षित तरीके से न रखे जाने से काफी नुकसान हो रहा है। जिम्मेदार अफसरों व कर्मियों की नजर उस पर नहीं पड़ रही है। एडीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी