धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला एटीएम हैकर गिरफ्तार

लालगंज स्वाट टीम व लालगंज पुलिस टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार के पहाड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:18 PM (IST)
धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला एटीएम हैकर गिरफ्तार
धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला एटीएम हैकर गिरफ्तार

लालगंज : स्वाट टीम व लालगंज पुलिस टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार के पहाड़पुर मोड़ के पास से एक एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया है। जबकि, मौके से उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। हांलाकि, पुलिस भागे हुए आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर के पास छह एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, एक कार व सात हजार रुपये बरामद किया है।

स्वाट टीम प्रभारी अमरनाथ राय व लालगंज कोतवाली के दारोगा रामानुज यादव को गुरुवार की शाम मुखबिर से खबर मिली कि सगरा सुंदरपुर बाजार के पहाड़पुर पर एटीएम हैकर खड़े हैं। इस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेरेबंदी करके शाकिर अली पुत्र लियाकत निवासी भुलियापुर थाना कोतवाली नगर को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी बबलू, मोहम्मद कलीम व रियाज निवासीगण बाबूतारा, थाना लालगंज भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने छह एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, एक कार व सात हजार रुपये बरामद किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शाकिर ने पूछताछ में कबूल किया कि उनके गिरोह के सदस्य एटीएम के पास खड़े रहते हैं। जो व्यक्ति पैसा निकालने आता है, उसके नजदीक खड़े होकर चुपके से उसका कोड देख लेते हैं एवं उसका ध्यान भटकाकर उसका एटीएम कार्ड बदल कर क्लोन बना लेते हैं और फिर पैसा निकालकर आपस में बांट लेते हैं। कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि दारोगा रामानुज की तहरीर पर शाकिर समेत चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार शाकिल अली को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी