राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों की प्रतियोगिता में अनिल अव्वल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित सराहनीय सामग्री तैयार करने को शिक्षकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता तीन स्तर पर आयोजित की गई जिसमें सबसे पहले जनपद के सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित सराहनीय सामग्री तैयार करने को विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:19 PM (IST)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों की प्रतियोगिता में अनिल अव्वल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों की प्रतियोगिता में अनिल अव्वल

संसू, प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित सराहनीय सामग्री तैयार करने को शिक्षकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता तीन स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें सबसे पहले जनपद के सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित सराहनीय सामग्री तैयार करने को विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर प्रदान किया गया। विद्यालय स्तर पर एक अक्टूबर एवं ब्लाक स्तर पर पांच अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लाक स्तर के प्रथम एवं द्वितीय प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव के शिक्षक अनिल कुमार निलय रहे। द्वितीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कालेज बिहार की रंजीता गुप्ता तथा तीसरे स्थान पर शंकर विद्यालय इंटर कालेज कटैया के प्रधानाचार्य डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय रहे। जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

chat bot
आपका साथी