अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

मानधाता/विश्वनाथगंज। सड़क हादसे और पिटाई से घायल अधेड़ की मौत होने से आक्रोशित स्वजनों सि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:01 PM (IST)
अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

मानधाता/विश्वनाथगंज। सड़क हादसे और पिटाई से घायल अधेड़ की मौत होने से आक्रोशित स्वजनों सहित ग्रामीणों ने गुरुवार को थाने का घेराव कर दिया। इसी दौरान थाने से आरोपित बाइक सवार को छोड़ने की जानकारी होने पर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। किसी तरह एसओ ने आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मानधाता निवासी राम आसरे (55) पुत्र मंगरू दो दिन पूर्व मंगलवार को शाम सात बजे सब्जी लेने साइकिल से घर से बाजार जा रहा था। वह मुनीश्वर दत्त इटर कालेज के सामने पहुंचा था, तभी मानधाता बाजार की ओर से आ रही तेज सफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी थी। यही नहीं टक्कर मारने के बाद बाइक सवार लोग उसकी पिटाई करने लगे। इतने में आस-पास के लोगों के दौड़ने पर बाइक सवार भाग निकला था। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल राम आसरे को सीएचसी मानधाता पहुंचाया था। वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया था। इस मामले में घायल राम आसरे के बेटे दिलीप ने मानधाता बाजार निवासी बाइक सवार मकदूम व एक अन्य के खिलाफ बुधवार को थाने में तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर पीड़ित को टरका दिया था। इस बीच गुरुवार को दिन में 11 बजे इलाज के दौरान एसआरएन में राम आसरे की मौत होने की जानकारी हुई तो स्वजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीण दोपहर करीब साढ़े बारह बजे थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तभी पता चला कि एक बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा था, जिसे छोड़ दिया। इस पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया। इस दौरान एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसओ के इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और दोपहर एक बजे थाने से घर चले गए। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। अब ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे थे। आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और सभी लोग घर चले गए।

chat bot
आपका साथी