डब्बा बना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला मोबाइल

संडवा चंद्रिका शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में बांटा गया मोबाइल फोन डब्बा ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:39 PM (IST)
डब्बा बना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला मोबाइल
डब्बा बना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला मोबाइल

संडवा चंद्रिका : शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में बांटा गया मोबाइल फोन डब्बा बन कर रह गया है। इस मोबाइल में कोई ऐप न चलने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने इस पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। बता दें शासन द्वारा विभाग की सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में मोबाइल फोन का वितरण किया जा रहा है। संडवा चंद्रिका क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का मोबाइल फोन का वितरण किया गया तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ता जब उस मोबाइल को लेकर घर आए, उसे चालू करने के लिए उसमें सिम डाला तो कोई भी ऐप चालू नहीं हुआ। उक्त मोबाइल फोन में प्ले स्टोर लोड नहीं हो पा रहा है। जिससे कोई भी ऐप लोड नहीं हो पा रहा है। व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल, जीमेल सहित मोबाइल में कांटेक्ट नंबर भी सेव नहीं हो पा रहा है। जिससे इस मोबाइल का उपयोग नहीं हो पा रहा है। महज शासन द्वारा पोषण ट्रैक का ऐप चालू किया गया है। बस यही ऐप कार्य कर रहा है। अन्य किसी ऐप के न चलने से कार्यकर्ताओं को उपयोग के लिए दो मोबाइल रखना पड़ रहा है। शासन के इस बहुप्रतीक्षित योजना के तहत कार्यकर्ताओं को बांटे गए मोबाइल फोन को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। आंगनवाड़ी संघ की ब्लाक अध्यक्ष रेखा शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीता सिंह, संजू वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस पर आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्यकर्ताओं को दिए गए मोबाइल वापस लेकर पुन: सभी फंक्शन को चालू करके मोबाइल का वितरण कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी