स्प्रिट बरामदगी में फरार तीनों इनामी आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़ रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुनी गांव में करीब हफ्ते भर पहले बरामद की गई स्प्रिट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 10:11 PM (IST)
स्प्रिट बरामदगी में फरार तीनों इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्प्रिट बरामदगी में फरार तीनों इनामी आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुनी गांव में करीब हफ्ते भर पहले बरामद की गई स्प्रिट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित सहित तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सराय जमुनी गांव में सात नवंबर को रानीगंज सीओ ने फोर्स के साथ छापा मारकर दुकान के तहखाने में छिपाई गई 38 ड्रम स्प्रिट बरामद किया था। इस मामले में मुख्य आरोपित राजपाल पुत्र संतलाल निवासी रामापुर थाना फतनपुर, उसके भतीजे कमलेश पाल पुत्र मनीलाल व सुरेंद्र पटेल उर्फ प्रधान पुत्र संतलाल निवासी हथौड़ा सराय थाना फतनपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उस दिन से तीनों आरोपित फरार चल रहे थे। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस बीच रानीगंज पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल : अंतू थाना क्षेत्र के बाघुमार गांव निवासी रामसूरत शुक्ला और सुदामा सरोज के बीच काफी दिनों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर शुक्रवार की रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से करीब दर्जन भर लोगमें भिड़ गए। मारपीट में अमरीश सरोज, उसकी पत्नी गुड़िया, सुदामा सरोज,राजकुमारी और दूसरी तरफ से रामसूरत, बृजेश कुमार, कोमल, अजय घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची अंतू पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस मामले में दोनों पक्ष की तहरीर पर 13 नामजद व 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लापरवाही बरतने वाले कार्रवाई के लिए रहें तैयार : जिला पंचायत राज अधिकारी शनिवार को बाबागंज ब्लाक में समीक्षा बैठक की। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने मौजूद सहायक विकास अधिकारी व सचिवों को सचेत करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय, दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य जल्द से जल्छ पूरा कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जो भी लापरवाही बरत रहे हैं वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान एडीओ पंचायत राजेश सिंह, एमडी सरोज काशीनाथ वर्मा, कुलदीप त्रिपाठी, आरपी यादव, अनिल सरोज, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी