सारी तैयारियां पूरी, आज ब्लाकों में होगी मतगणना

प्रतापगढ़ पंचायत की रिक्त सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। इसमें 210 बूथों पर मतदान हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:03 PM (IST)
सारी तैयारियां पूरी, आज ब्लाकों में होगी मतगणना
सारी तैयारियां पूरी, आज ब्लाकों में होगी मतगणना

प्रतापगढ़ : पंचायत की रिक्त सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। इसमें 210 बूथों पर मतदान हुआ है। इसकी मतगणना सोमवार को सुबह से शुरू होगी। पंचायत के उप चुनाव में ग्राम प्रधान के दो, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 11 और ग्राम पंचायत सदस्य पद की 610 सीटों पर चुनाव हुआ है। सोमवार सुबह आठ बजे से इसकी मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक पदों पर प्रत्याशी के एक-एक एजेंट बनाए गए हैं। मतगणना पर नजर रखने के लिए ब्लाकवार रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तैनात किए गए हैं। सदर ब्लाक के रिटर्निंग ऑफीसर अरविद कुमार पांडेय ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुबह आठ बजे से सदर ब्लाक में मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रयास है कि दोपहर 12 बजे तक मतगणना समाप्त कर दी जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी बरनवाल ने बताया कि ब्लाकों में ही मतगणना होगी। दोपहर तक मतगणना हो जाएगी। ब्लाकों से ही जीते हुए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार लालगंज, लक्ष्मणपुर, सांगीपुर ब्लाक पर आठ गांव के 19 पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। देवापुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक वार्ड लिए मतगणना होगी। इसी तरह लक्ष्मणपुर ब्लाक क्षेत्र में कुल 19 पंचायत सदस्यों एवं सांगीपुर में कुल 80 पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। -------- सात टेबल पर होगी मतगणना फोटो-13 पीआरटी-30 संसू, संडवा चंद्रिका : ब्लाक परिसर में होने वाले मतगणना के लिए सात टेबल बनाए गए हैं, जिस पर 50 ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना कराई जाएगी। एडीओ पंचायत दयाराम सरोज ने बताया है कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। --- शिवगढ़ में आठ, गौरा में पांच टेबल

फोटो : 13 पीआरटी- 29

संसू, गौरा : स्थानीय ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्यों की रिक्त 56 सीटों की मतगणना सोमवार को होगी। रिटर्निंग ऑफीसर गौरा राजीव कुमार ने बताया कि मतपेटिकाओं को ब्लॉक सभागार में ही स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है । सोमवार को सुबह से मतगणना शुरू होगी । मतगणना के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं । वहीं शिवगढ़ ब्लाक में आठ टेबल बनाया गया है। यहां 35 सीटों के लिए मतगणना होगी। एडीओ पंचायत विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आठ टेबल पर मतगणना होगी। ---- पूरे दिन होती रही तैयारी

संसू, पट्टी/मकूनपुर : मतगणना के लिए पट्टी ब्लॉक में चार टेबल लगाए जाएंगे। ब्लाक के आरओ मनोज कुमार नायक ने बताया की ब्लाक परिसर में सोमवार की सुबह आठ बजे से पांच टेबल पर मतगणना शुरू होगी कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के 38 गांवों में हुए उपचुनाव की मगतणना सोमवार को होगी। कुंडा में जहां सात टेबल है, वहीं बिहार में छह, कालाकांकर में दो, बाबागंज में एक टेबल लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी