चुनाव होने के बाद अब शुरू हुई हार-जीत की गुणा गणित

महीने भर से चल रही चुनावी बयार अब आकर हार- जीत पर अंटक गई है। संडवा चंद्रिका क्षेत्र में सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद अब हार-जीत को लेकर गुणा- गणित लगाई जा रही है। प्रधान पद पर जहां एक- एक वोट के लिए मारा मारी रही। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने- अपने ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों को एक तरफा समर्थन मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:20 PM (IST)
चुनाव होने के बाद अब शुरू हुई हार-जीत की गुणा गणित
चुनाव होने के बाद अब शुरू हुई हार-जीत की गुणा गणित

संवाद सूत्र, संडवा चंद्रिका : महीने भर से चल रही चुनावी बयार अब आकर हार- जीत पर अंटक गई है। संडवा चंद्रिका क्षेत्र में सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद अब हार-जीत को लेकर गुणा- गणित लगाई जा रही है। प्रधान पद पर जहां एक- एक वोट के लिए मारा मारी रही। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने- अपने ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों को एक तरफा समर्थन मिला है। इससे जिला पंचायत सदस्य पद पर ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी कह पाना मुश्किल है। प्रधान व बीडीसी के पदों पर तो गांव में कांटे की लड़ाई रही, लेकिन जिला पंचायत सदस्य के पदों पर देखा जाए तो जिस ग्राम पंचायत का रहा। वहां आस-पास के गांव में सभी प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशी मिल कर गांव के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार को वोट दिलाए हैं। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य पद की लडाई रोमांचक हो गई है। फिलहाल चुनाव बीतने के बाद गांव के चाय- पान की दुकानों व चबूतरों पर चुनाव के हार जीत का गुणा गणित लगाया जा रहा है। पडे़ मतों में जातिवार आंकड़ा निकाल कर महिला व पुरुष मतदाताओं को अलग करके अपने पक्ष में समीकरण बता रहे हैं। बुधवार को राम नवमी की छुट्टी रहने पर सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थक अपना टेंपो हाई बता रहे हैं। अब देखना यह है कि दो मई को बैलेट बाक्स से किस प्रत्याशी का टेंपो हाई रहता है। या फिर कौन मतगणना स्थल के छोटे गेट से चुपके से बाहर निकल कर घर चला जाता है।

chat bot
आपका साथी