आखिर कब होगा पट्टी में सर्राफ की हत्या का राजफाश

पट्टी नगर के रायपुर रोड के सर्राफा व्यापारी मो. अहमद की आठ माह पूर्व की गई हत्या के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:55 PM (IST)
आखिर कब होगा पट्टी में सर्राफ की हत्या का राजफाश
आखिर कब होगा पट्टी में सर्राफ की हत्या का राजफाश

पट्टी : नगर के रायपुर रोड के सर्राफा व्यापारी मो. अहमद की आठ माह पूर्व की गई हत्या के बाद लूट के मामले का राजफाश नहीं हो पाया है। इस मामले की जांच में लगी एसटीएफ व एसओजी की टीम के भी हाथ अभी खाली हैं। इससे स्वजनों में मायूसी है। इस सनसनीखेज घटना के छह माह बीत जाने के बाद भी हत्यारों का सुराग न लगने से जहां एक तरफ स्वजनों में आक्रोश बना हुआ है, वहीं व्यापारियों का पुलिस पर से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है। कोतवाल गणेश सिंह ने काफी दावे किए थे, मगर उनके चार्ज लेने के लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई। प्रतापगढ़ के नए एसपी आकाश तोमर से काफी उम्मीदें जगी थी,उनके कार्यकाल में भी पुलिस टीमें इस हत्याकांड में कुछ नहीं कर पाईं। अब नए एसपी सतपाल अंतिल के चार्ज लेने के बाद स्वजनों की अपेक्षा फिर बलवती हो गई है। यद्यपि घटना के बाद मौके पर आए एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश व आईजी प्रयागराज जोन केपी सिंह ने घटना के दिन आक्रोशित व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही घटना का राजफाश हो जाएघा। बता दें कि नौ जनवरी 2021 की शाम छह बजे नगर के रायपुर रोड के सर्राफा व्यापारी मोहम्मद अहमद व उसका भाई मोहम्मद मुस्तकीम अपनी स्प्लेंडर बाइक से जेवर भरा बैग लेकर घर जा रहे थे। रायपुर गांव के पुलिया के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। मोहम्मद अहमद के सिर में गोली मारकर मुस्तकीम के हाथ से जेवर भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। बाइक में दो लाख नकद रुपये के साथ ही 19 लाख रुपए के जेवर भी था। घटना के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश सहित आईजी केपी सिंह व एसपी शिव हरी मीणा मौके पर पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी