26 दिन बाद गांवों का चार्ज लिए कर्मचारी

प्रतापगढ़ एक ही ब्लाक में तीन साल से तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 10:51 PM (IST)
26 दिन बाद गांवों का चार्ज लिए कर्मचारी
26 दिन बाद गांवों का चार्ज लिए कर्मचारी

प्रतापगढ़ : एक ही ब्लाक में तीन साल से तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण दूसरे ब्लाकों में किया गया। वह ब्लाक में जाकर ज्वाइन भी कर लिए, लेकिन गांव का आवंटन न होने से वह ब्लाक का चक्कर लगा वापस हो जा रहे थे। वहीं 26 दिन बाद गांव आवंटन की सूची जारी होने के बाद गुरुवार को सचिव गांव का चार्ज लिए।

जनपद के बाबागंज, बिहार, पट्टी, सदर, आसपुर देवसरा, संडवा चंद्रिका, आसपुर देवसरा, कुंडा, सांगीपुर, मानधाता, कालाकांकर व बाबा बेलखरनाथ सहित अन्य ब्लाकों से तीन साल से एक ही ब्लाक में तैनात 38 कर्मियों का स्थानांतरण दूसरे ब्लाकों में कर दिया गया था। 26 दिन बाद गांव आवंटित किए जाने जहां कुछ खुश हैं तो कुछ मन ही मन में नाराज हैं। एक ओर जहां जिस गांव में तैनाती की गई है, वहां पंचायत भवन आदि का निर्माण कार्य अधर में है। जबकि जिस गांव में उनकी तैनाती पहले थी, वहां लगभग काम पूरा हो चुका था। दोहरी जिम्मेदारी निभाने से वह कतरा रहीं हैं। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि सचिवों को गांव आवंटित कर दिया गया है। अधिकांश गांव का चार्ज भी वह ले लिए हैं। गांव में जो निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। मनरेगा मेठों को दी गई जानकारी : लक्ष्मणपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा शिवबोझ में एनआरएलएम के तहत एक बैठक संपन्न हुई, जिसमे ग्राम सभाओं के स्वयं सहायता समूहों में से मनरेगा मेठों का चयन किया गया। बैठक में बीडीओ के नेतृत्व में एडीओ आइएसबी संजय कुमार पांडेय ने कार्यस्थल पर मेठों के कार्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी। एपीओ रमेश चंद्र, तकनीकी सहायक शिवमूर्ति दुबे, संजय सिंह, रवि प्रसाद तिवारी, सुनील पटेल, सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में चयनित मेठों को तालाब की खोदाई, मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस मौके पर नेहा सिंह, सुनीता सिंह, दीपा मिश्र, रेखा शुक्ल, रंजू पटेल, नीलम आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी