कचहरी में गश खाकर गिरे अधिवक्ता, हुई मौत

प्रतापगढ़ जिला नयायालय में प्रैक्टिस करने आए अधिवक्ता गुरुवार को दोपहर गश खाकर गिर पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:40 PM (IST)
कचहरी में गश खाकर गिरे अधिवक्ता, हुई मौत
कचहरी में गश खाकर गिरे अधिवक्ता, हुई मौत

प्रतापगढ़ : जिला नयायालय में प्रैक्टिस करने आए अधिवक्ता गुरुवार को दोपहर गश खाकर गिर पड़े। उन्हें फौरन प्रताप बहादुर चिकित्सालय ले जाया गया, वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

अंतू थाना क्षेत्र के उमरी निवासी रामकरन वर्मा (62) जिला कचहरी में वकालत करते थे। वह गुरुवार को घर से कचहरी गए। दोपहर करीब दो बजे वह अचानक कचहरी में अचानक बस्ते पर ही गश खाकर गिर पड़े। अधिवक्ता फौरन उन्हें प्रताप बहादुर अस्पताल ले गए, वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिवक्ता के निधन से जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष मान सिंह, महामंत्री गिरीश मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश शुक्ल सहित जूनियर बार के अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता अस्पताल पहुंचे। साथी के निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

साथी के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता : जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन, जिला बार एंव वकील परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अधिवक्ताओं की संयुक्त शोकसभा अधिवक्ता वासुदेव यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा की अध्यक्षता जूनियर बार के अध्यक्ष मान सिंह व संचालन महामंत्री गिरीश मिश्रा ने किया। शोक सभा में जिला बार के अध्यक्ष महीप नारायण सिंह, मंत्री तालुकदार सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष रामनिवास उपाध्याय, मंत्री अवधेश ओझा, संजय यादव, केके दुबे, बीबी सिंह, प्रभात पांडेय, द्वारिका मिश्र, अत्री पांडेय, अवनीश पांडेय, शिवेश शुक्ल, विजय कुमार पांडेय, अवधेश कुमार गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी