वृद्ध की मौत पर हत्या का आरोप, लगाया जाम

सांगीपुर साइकिल से घर लौटते समय सोमवार की शाम मार्ग दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई। स्वजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:58 PM (IST)
वृद्ध की मौत पर हत्या का आरोप, लगाया जाम
वृद्ध की मौत पर हत्या का आरोप, लगाया जाम

सांगीपुर : साइकिल से घर लौटते समय सोमवार की शाम मार्ग दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई। स्वजन शव लेकर घर चले गए। अगले दिन मंगलवार सुबह अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते स्वजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब साढ़े चार घंटे तक जाम लगा रहा। एएसपी के समझाने पर लोग माने। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है।

सांगीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी का पुरवा (पूरब देउम) गांव निवासी कल्लूराम वर्मा (75) सोमवार को साइकिल से सांगीपुर बाजार आया था। बाजार से खरीदारी करके वह शाम करीब 4:30 बजे घर लौट रहा था। लालगंज-सांगीपुर मार्ग पर नौगीर गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया था। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। स्वजन शव लेकर घर चले आए। इस घटना में कल्लूराम के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की तहरीर दी।

इस बीच मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वृद्ध की मौत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीण शव लेकर लालगंज-सांगीपुर मार्ग पर नौगीर गेट के पास पहुंचे और वृद्ध के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कल्लूराम के बेटे चंद्र प्रकाश वर्मा का आरोप है कि उसके पिता की हत्या की गई है। जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तहरीर बदलवाने का आरोप लगाते हुए लोग एसओ सांगीपुर के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन स्वजन मानने को तैयार नही हुए।

करीब साढ़े चार घंटे लगे जाम के बाद मौके पर एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र, सीओ सदर मौके पर पहुंचे। एएसपी के समझाने व नई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने के आश्वासन पर लोग माने। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना पर कल्लूराम के बेटे चन्द्र प्रकाश वर्मा ने तहरीर में कहा कि उसे सूचना मिली कि उसके पिता नौगीर गेट व चौधरी का पुरवा गांव के बीच बंधवा तालाब के पास सड़क पर अचेत पड़े है। वह लालगंज से वहां पहुंचा तो साइकिल सड़क के किनारे पड़ी थी और उसके पिता के सिर में गंभीर चोट लगी थी। मेडिकल कालेज ले जाते समय लीलापुर बाजार के पास उसकी मौत हो गई। आरोप है कि मृतक की जेब से पर्स व बैग से कागजात गायब थे। एसओ तुषार दत्त त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

----

एसओ को हटाने की बात पर अड़े रहे स्वजन

जाम के दौरान कल्लूराम वर्मा के स्वजन सांगीपुर एसओ को थाने से हटाने की जिद पर अड़ गए। कल्लू के बेटे चंद प्रकाश वर्मा का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी एसओ घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। यह भी आरोप लगाया कि सोमवार को तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज न करके एसओ ने दबाव बनाकर मन मा़िफक तहरीर लिखवाया और कर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी